Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेंसेक्स में 500 अंकों की गिरावट, निफ्टी 170 अंक लुढ़का

    आज शेयर बाजार में गिरावट का रुख देखने को मिल रहा है। इससे पहले कल अमेरिकी शेयर बाजारों में भी मंदी का रूख देखा गया, जिसके असर से आज दलाल स्ट्रीट पर कारोबार की शुरुआत से ही मंदी का माहौल हावी रहा। खराब ग्लोबल संकेतों के चलते घरेलू शेयर बाजारों

    By Shashi Bhushan KumarEdited By: Updated: Tue, 12 May 2015 12:13 PM (IST)

    मुंबई। आज शेयर बाजार में गिरावट का रुख देखने को मिल रहा है। इससे पहले कल अमेरिकी शेयर बाजारों में भी मंदी का रूख देखा गया, जिसके असर से आज दलाल स्ट्रीट पर कारोबार की शुरुआत से ही मंदी का माहौल हावी रहा। खराब ग्लोबल संकेतों के चलते घरेलू शेयर बाजारों में जोरदार गिरावट देखने को मिल रही है और सेंसेक्स 500 अंक नीचे गिर चुका है। अब तक सेंसेक्स और निफ्टी में लगभग दो फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जोरदार बिकवाली हावी है। सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स करीब 1.65 फीसदी लुढ़का है, तो बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.25 फीसदी की कमजोरी आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिलहाल सेंसेक्स 500 अंक यानि 1.82 फीसदी की गिरावट के साथ 27000 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 170 अंक यानि 1.92 फीसदी की कमजोरी के साथ 8270 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।


    बीएसई के सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में नजर आ रहे हैं। बैंकिंग, ऑयल एंड गैस, मेटल और कैपिटल गुड्स शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी करीब 2.5 फीसदी की गिरावट के साथ 17800 के नीचे आ गया है। बीएसई के ऑयल एंड गैस, मेटल और कैपिटल गुड्स इंडेक्स में करीब 2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

    बैंक ऑफ बड़ौदा, वेदांता, टाटा स्टील, पीएनबी, अंबुजा सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, हिंडाल्को और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे दिग्गज शेयरों में 5.6-2.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि हीरो मोटो, डॉ रेड्डीज और कोल इंडिया जैसे दिग्गज शेयरों में 3.75-0.7 फीसदी की मजबूती आई है।

    मिडकैप शेयरों में रिलैक्सो फूटवियर, एचडीआईएल, ट्रेंट, वा टेक वाबग और एसकेएस माइक्रोफाइनेंस सबसे ज्यादा 5.6-4.5 फीसदी तक टूटे हैं। स्मॉलकैप शेयरों में पीएफएल इंफोटेक, न्यूक्लियस सॉफ्ट, जुआरी एग्रो, स्पाइस मोबिलिटी और बिन्नी सबसे ज्यादा 7.25-5 फीसदी तक गिरे हैं।

    बिजनेस सेक्शन की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें