Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंतिम घंटों की बिकवाली से सेंसेक्‍स 152 अंक टूटा

    दलाल स्ट्रीट में गुरुवार को भारी उठापटक रही। अंतिम कारोबारी घंटों में जोरदार मुनाफावसूली ने शुरुआती कारोबार में फर्राटा भर रहे बाजारों की हवा निकाल दी। बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 152.45 अंक टूटकर 28469.67 अंक पर पहुंच गया। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 51.25 अंक लुढ़ककर

    By Shashi Bhushan KumarEdited By: Updated: Thu, 19 Mar 2015 06:43 PM (IST)

    मुंबई। दलाल स्ट्रीट में गुरुवार को भारी उठापटक रही। अंतिम कारोबारी घंटों में जोरदार मुनाफावसूली ने शुरुआती कारोबार में फर्राटा भर रहे बाजारों की हवा निकाल दी। बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 152.45 अंक टूटकर 28469.67 अंक पर पहुंच गया। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 51.25 अंक लुढ़ककर 8634.65 अंक पर बंद हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नरम रुख ने ब्याज दरों में उम्मीद से पहले बढ़ोतरी की आशंकाओं को ठंडा कर दिया। इससे विदेशी बाजारों में तेजी आई। इसका असर घरेलू बाजार की कारोबारी धारणा पर भी पड़ा। हालांकि, बाजार की शुरुआती बढ़त कायम नहीं रह सकी।

    तीस शेयरों वाला सेंसेक्स इस दिन 28805.22 अंक पर मजबूत खुला। इसने 28978.74 अंक का ऊंचा स्तर छुआ। अंतिम कारोबारी घंटों में मंदडिय़ों ने बाजार को अपनी गिरफ्त में ले लिया। इनकी बिकवाली के झोंके में एक समय सेंसेक्स 28411.70 अंक के निचले स्तर तक पहुंच गया था।

    बीएसई के सूचकांकों में बैंकिंग, रीयल एस्टेट और कैपिटल गुड्स खंड की कंपनियों के शेयरों को बिकवाली की ज्यादा मार पड़ी। सेंसेक्स की तीस कंपनियों में 21 के शेयर गिरे, जबकि नौ में बढ़त दर्ज की गई।

    बिजनेस की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें