Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महंगा हुआ घर और कार खरीदने का सपना, एसबीआई ने बढ़ाई ब्याज दर

    मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही। डॉलर के मुकाबले रुपया सुधरा तो घरेलू स्तर पर कर्ज महंगा हो गया। घर और कार खरीदने के लिए लोगों की जेब से ज्यादा पैसे निकलेंगे, क्योंकि देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने होम लोन का बेस रेट

    By Edited By: Updated: Mon, 30 Mar 2015 06:40 PM (IST)

    नई दिल्ली। मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही। डॉलर के मुकाबले रुपया सुधरा तो घरेलू स्तर पर कर्ज महंगा हो गया। घर और कार खरीदने के लिए लोगों की जेब से ज्यादा पैसे निकलेंगे, क्योंकि देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने होम लोन का बेस रेट 9.7 फीसद से बढ़ाकर 9.8 फीसद कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें : अब साइकिल के लिए भी मिलेगा लोन

    बेस रेट वह सीमा होती है जिसके नीचे की दर पर किसी को कर्ज नहीं मिल सकता। बेस रेट में बढ़ोतरी का सीधा असर होम, ऑटो और पर्सनल लोन की ब्याज दरों पर पड़ता है। बैंक ने होम लोन की ब्याज दर 9.95 फीसद से बढ़ाकर 10.10 फीसद कर दिया है। एसबीआई की यह नई ब्याज दर 30 लाख से कम के होम लोन पर लागू होंगी।

    पढ़ें : कार लोन पर मंदी की आहट

    इसी तरह 30 लाख के ऊपर के होम लोन पर ब्याज दर 10.10 फीसद थी जिसे बढ़ाकर 10.30 फीसद कर दी गई। ऑटो लोन की ब्याज दर को भी संशोधित किया गया है। अब कार लोन 10.45 फीसद की जगह 10.75 फीसद पर मिलेगा। हालांकि, बैंक ने पर्सनल लोन की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। बैंक ने इसके साथ ही लंबे समय तक की डिपॉजिट की दर में 0.25 फीसद की बढ़ोतरी की है।