Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार लोन पर मंदी की आहट

    लगता है मंदी की आहट दरवाजे पर दस्तक देने ही वाली है। अर्थव्यवस्था के खराब होते हालात और महंगाई की बढ़ती मार ने आम आदमी के लिए छोटे सपने देखना भी महंगा कर दिया है। बढ़ते फंसे कर्जे (एनपीए) के खतरे को भांप बीते हफ्ते भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) ने ऐसे लोगों को कार लोन द

    By Edited By: Updated: Mon, 30 Mar 2015 06:40 PM (IST)

    लगता है मंदी की आहट दरवाजे पर दस्तक देने ही वाली है। अर्थव्यवस्था के खराब होते हालात और महंगाई की बढ़ती मार ने आम आदमी के लिए छोटे सपने देखना भी महंगा कर दिया है। बढ़ते फंसे कर्जे (एनपीए) के खतरे को भांप बीते हफ्ते भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) ने ऐसे लोगों को कार लोन देना बंद कर दिया है, जिनकी सालाना आमदनी छह लाख रुपये से कम है। पहले न्यूनतम सालाना आय की सीमा 2.5 लाख रुपये ही थी। यही नहीं, एसबीआइ ने कार की कीमत का 0.51 फीसद बतौर प्रोसेसिंग शुल्क लेना भी शुरू कर दिया है। वर्तमान में स्टेट बैंक का कार लोन देश में सबसे सस्ता है। यह बैंक अपने ग्राहकों से इस पर 10.45 फीसद सालाना ब्याज वसूलता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, बैंकिंग हलकों में इसे एक सामान्य कदम माना जा रहा है। एसबीआइ इस बात से आश्वस्त है कि ऐसा करने के बावजूद उसके ग्राहक आधार पर कोई असर नहीं पड़ेगा। लेकिन जानकारों का मानना है कि इस कदम का असर पड़ना तय है, क्योंकि 90 फीसद खरीदार लोन लेकर ही कार खरीदते हैं।

    ठीक से समझें लोन की शर्ते

    हालांकि संभावित कार लोन ग्राहकों के लिए राहत की बात यह है कि बाकी बैंकों ने अभी इस तरह के कदम नहीं उठाए हैं। अन्य बैंकों के कार लोन की बात करें तो इसके लिए आवेदन करने वाले वेतनभोगी व्यक्ति की न्यूनतम आमदनी मोटे तौर पर 2.50 लाख रुपये सालाना होनी चाहिए। आवेदन के समय आवेदक की उम्र 25 साल से ऊपर होनी चाहिए। लोन की परिपक्वता के समय 58 साल तक होनी चाहिए। इसके अलावा उसने आवेदन से पहले कम से कम दो साल की नौकरी कर ली हो और मौजूदा संस्था में एक साल से कार्यरत हो।

    बैंक किसी कार के एक्स-शोरूम प्राइस की 85-90 फीसद तक राशि फाइनेंस करते हैं। नया कार लोन लेने के लिए न्यूनतम लोन राशि है एक लाख रुपये। अधिकतम लोन राशि कार के मूल्य, मॉडल और ग्राहक के प्रोफाइल आदि पर निर्भर होती है। जहां तक इसके लिए जरूरी दस्तावेजों का सवाल है, आमदनी के प्रमाण के तौर पर वेतनभोगी व्यक्ति को सब से हाल की सैलरी स्लिप और फार्म 16 या पिछले दो सालों का आयकर रिटर्न देना होता है।

    मंदी का उठाएं फायदा

    बिक्री में कमी की मार झेल रही कार कंपनियां अब कई आकर्षक ऑफर के साथ बाजार में आ रही हैं। करीब-करीब सभी कंपनियों ने अपनी कीमतें स्थिर रखी हैं। उन पर प्रतिस्पर्धा का भारी दबाव है। ऐसे में आपको कार खरीदने के लिए बेहतर विकल्प मिल रहे हैं। इससे पहले कि दूसरे बैंक भी एसबीआइ की राह पर चल निकलें, कार खरीदने के फैसले को ज्यादा देर तक न टालें। मंदी के माहौल में बैंक लोन देने से पहले आपसे कुछ ज्यादा सवाल कर सकता है। इन सबके बीच विडंबना ही सही, लेकिन ये सच भी है कि विभिन्न बैंक लक्जरी कारों के ग्राहकों को अपने बेस रेट से भी कम ब्याज दर पर कार लोन दे रहे हैं।

    एचडीएफसी बैंक

    -2,625 से 4,950 रुपये

    कॉरपोरेट के लिए- 1500 रुपये

    10.75 फीसद- 12.50 फीसद

    स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

    लोन का 0.5 फीसद

    10.45 फीसद

    केनरा बैंक

    लोन का 0.1 फीसद

    11 फीसद

    11.50 फीसद (36 माह से अधिक

    कोटक महेंद्रा

    3,300 से 4,750 रुपये

    11.50 फीसद - 13.50 फीसद

    एक्सिस बैंक

    3,500 से 5,500 रुपये

    11.25 फीसद - 15 फीसद

    आइसीआइसीआइ

    13.75 फीसद - 16 फीसद (24-35 माह

    15.75 फीसद - 17 फीसद (23 माह तक)

    =2,500 से 5,000 रुपये

    फेडरल बैंक

    1685 से 2808 रुपये

    10.95 फीसद- 11.95 फीसद

    (कार लोन की प्रोसे¨सग फीस)

    स्त्रोत-डब्ल्यूब्ल्यूडब्ल्यूडॉटडेलीलोन्सडॉटकॉम

    (5 सितंबर 2013 के अनुसार)