आयात शुल्क बढ़ाने के बावजूद रबर का आयात 5.5 फीसद बढा
आयात शुल्क में बढ़ोतरी के बावजूद देश में रबड़ का आयात 2015-16 की पहली तिमाही में 5.5 फीसद बढ़कर 1,06,294 टन हो गया। रबड़ का आयात पिछले साल की समान तिमाही में 1,00,725 टन रहा था। उल्लेखनीय है कि सरकार ने रबड़ उत्पादकों के हितों की रक्षा करने तथा आयात पर
नई दिल्ली। आयात शुल्क में बढ़ोतरी के बावजूद देश में रबड़ का आयात 2015-16 की पहली तिमाही में 5.5 फीसद बढ़कर 1,06,294 टन हो गया। रबड़ का आयात पिछले साल की समान तिमाही में 1,00,725 टन रहा था।
उल्लेखनीय है कि सरकार ने रबड़ उत्पादकों के हितों की रक्षा करने तथा आयात पर काबू पाने के लिए प्राकृतिक रबड़ पर आयात शुल्क बढाकर 25 फीसद या 30 रुपये प्रति किलो कर दिया है।
सरकार ने रबर पर आयात शुल्क में 25 फीसद की बढ़ोतरी कर 30 रुपये प्रति किलो कर दिया था। हालांकि रबर के आयात में बढ़ोतरी का प्रमुख कारण घरेलू उत्पादन में कमी का होना भी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।