Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US फेडरल रिजर्व रेट में हो सकता है बदलाव, स्थिति से निपटने को तैयार: RBI

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Fri, 11 Dec 2015 05:26 PM (IST)

    रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर रघुराम राजन ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें ऐसा लग रहा है कि अगले हफ्ते यूएस फेडरल रिजर्व रेपो रेट में बदलाव किया जा सकता है। राजन ने कहा कि यूएस फेडरल की दरों को पच्चीस बेसिक प्वाइंट तक बढ़ाया जा सकता है।

    पश्चिम बंगाल। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर रघुराम राजन ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें ऐसा लग रहा है कि अगले हफ्ते यूएस फेडरल रिजर्व रेपो रेट में बदलाव किया जा सकता है। राजन ने कहा कि यूएस फेडरल की दरों को पच्चीस बेसिक प्वाइंट तक बढ़ाया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन, आरबीआआई गवर्नर ने कहा कि अगर ऐसा होता है उससे निपटने को वे पूरी तरह से तैयार है।

    केन्द्रीय बैंकों के बोर्ड की बैठक के बाद रघुराम राजन ने कहा कि यूएस फेडरल की तरफ से इसे बढ़ाने की लगभग पूरी तैयारी कर ली गई है और वे ऐसा उम्मीद करते हैं कि एक से लेकर पच्चीस बेसिस प्वाइंट तक इसे बढ़ाया जा सकता है।

    उन्होंने कहा कि इस बात की करीब 70 सत्तर से 75 फीसदी संभावना है कि इसके दरों में बदलाव किया जा सकता है।

    ये भी पढ़ें- शेयर बाजार में भारी बिकवाली से सेंसेक्स 207 अंक टूटा

    जबकि, आरबीआई के डिप्टी गवर्नर उर्जीत पटेल ने कहा कि ये करीब करीब निश्चित है कि अगले हफ्ते फेडरल की तरफ से ब्याज दरों में बदलाव किया जा रहा है।

    पटेल ने कहा कि फेडरल की तरफ से जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया गया है उसके बाद हम ऐसा मानकर चल रहे हैं कि यूएस सेंट्रल बैंक की तरफ से ब्याज दरों का बढ़ना तय है।

    उर्जीत पटेल ने आगे कहा कि इससे बाजार में वित्तिय प्रवाह पर कुछ असर हो सकता है। हालांकि, यूएस फेडरल की तरफ से जो भी फैसले लिए जाते है उससे किसी भी स्थिति को निपटने को आरबीआई पूरी तरह से तैयार है।

    ये भी पढ़ें-मारुति की गाड़ियां 20 हजार तक महंगी होंगी