Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मारुति की गाड़ि‍यां बीस हजार रुपए तक महंगी होंगी

    By Manoj YadavEdited By:
    Updated: Fri, 11 Dec 2015 01:26 PM (IST)

    देश की सबसे बड़ी वाहन कंपनी मारुति सुजुकी की कारें भी नए साल से महंगी हो जाएंगी।

    नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी वाहन कंपनी मारुति सुजुकी की कारें भी नए साल से महंगी हो जाएंगी। इनमें 20 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की जाएगी। कंपनी ने इस कदम के पीछे कच्चे माल की लागत के बढ़ने को कारण बताया है।
    बीते रोज प्रतिस्पर्धी हुंडई मोटर इंडिया ने जनवरी से अपनी कारों में 30 हजार रुपये तक की वृद्धि की घोषणा की थी। टोयोटा, मर्सिडीज बेंज और बीएमडब्ल्यू भी कीमतें बढ़ाने का एलान कर चुकी हैं।
    मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की ओर से बताया गया कि डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत के कमजोर होने, प्रशासनिक व अन्य लागत बढ़ने से मूल्यवृद्धि जरूरी हो गई थी।
    एमएसआई की कारों की रेंज में 2.53 लाख रुपये की अल्टो800 से लेकर 13.74 लाख रुपये की एस-क्रॉस तक शामिल हैं। विशेषज्ञ मानते हैं कि वाहन कंपनियां साल के इस समय के आसपास ऐसी घोषणाएं करती हैं। वाहनों पर भारी त्योहारी छूट के बाद इससे उन्हें इंवेंट्री साफ करने में मदद मिलती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner