Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाते जाते वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए ये चुनौती दे गए राजन

    अमेरिका और यूरोप के कई देश विकास दर बढ़ावा देने के लिए ब्याज दर कम रखते हैं लेकिन वो इस डर से भी घिरे रहते हैं कि अगर उन्होंने कभी ब्याज दर को बढ़ाया तो उनकी विकास दर कम हो जाएगी।

    By Atul GuptaEdited By: Updated: Mon, 05 Sep 2016 09:50 PM (IST)

    मुंबई। एक दिन पहले ही रिजर्व बैंक के गवर्नर पद से रिटायर होने वाले रघुराम राजन ने वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए को आगाह करते हुए कहा है कि वैश्विक स्तर पर कम ब्याज दर बाजार को बुरी तरह गिरा सकती है। उन्होंने ये भी कहा कि अगर ऐसा होता है तो बाजार के लिए वापस अपनी लय में लौटना काफी मुश्किल हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजन ने कहा कि अमेरिका और यूरोप के कई देश विकास दर बढ़ावा देने के लिए ब्याज दर कम रखते हैं लेकिन वो इस डर से भी घिरे रहते हैं कि अगर उन्होंने कभी ब्याज दर को बढ़ाया तो उनकी विकास दर कम हो जाएगी।

    राजन की ये चेतावनी उस वक्त आई है जब विश्व के सैंट्रल बैंक घाटे की तरफ जा रहा है और इस बात की चिंता कर रहे हैं कि वैश्विक आर्थिक विकास को कैसे बढ़ाया जाए। वैश्विक स्तर पर इस तरह की आवाजें बुलंद हो रहीं है कि कम ब्याज दर से कोई नतीजा नहीं निकलने वाले इसलिए सरकारों को विकास दर हासिल करने के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है।

    पढ़ें- उर्जित पटेल ने ली रघुराम राजन की जगह, संभाला RBI गवर्नर का पदभार