जाते जाते वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए ये चुनौती दे गए राजन
अमेरिका और यूरोप के कई देश विकास दर बढ़ावा देने के लिए ब्याज दर कम रखते हैं लेकिन वो इस डर से भी घिरे रहते हैं कि अगर उन्होंने कभी ब्याज दर को बढ़ाया तो उनकी विकास दर कम हो जाएगी।
मुंबई। एक दिन पहले ही रिजर्व बैंक के गवर्नर पद से रिटायर होने वाले रघुराम राजन ने वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए को आगाह करते हुए कहा है कि वैश्विक स्तर पर कम ब्याज दर बाजार को बुरी तरह गिरा सकती है। उन्होंने ये भी कहा कि अगर ऐसा होता है तो बाजार के लिए वापस अपनी लय में लौटना काफी मुश्किल हो सकता है।
राजन ने कहा कि अमेरिका और यूरोप के कई देश विकास दर बढ़ावा देने के लिए ब्याज दर कम रखते हैं लेकिन वो इस डर से भी घिरे रहते हैं कि अगर उन्होंने कभी ब्याज दर को बढ़ाया तो उनकी विकास दर कम हो जाएगी।
राजन की ये चेतावनी उस वक्त आई है जब विश्व के सैंट्रल बैंक घाटे की तरफ जा रहा है और इस बात की चिंता कर रहे हैं कि वैश्विक आर्थिक विकास को कैसे बढ़ाया जाए। वैश्विक स्तर पर इस तरह की आवाजें बुलंद हो रहीं है कि कम ब्याज दर से कोई नतीजा नहीं निकलने वाले इसलिए सरकारों को विकास दर हासिल करने के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।