उर्जित पटेल ने ली रघुराम राजन की जगह, संभाला RBI गवर्नर का पदभार
उर्जित पटेल ने रघुराम राजन की जगह पर रिजर्व बैंक के गर्वनर का कार्यभार सोमवार को संभाल लिया है।
मुंबई, प्रेट्र : उर्जित पटेल ने रिजर्व बैंक (आरबीआइ) के 24वें गवर्नर का कार्यभार संभाल लिया है। रघुराम राजन का कार्यकाल रविवार को समाप्त हो गया। इसी दिन से उर्जित का कार्यकाल प्रभावी हो गया है। पटेल आरबीआइ में जनवरी, 2013 से डिप्टी गवर्नर के तौर पर कार्य कर रहे थे। केंद्र सरकार ने उन्हें इस साल 2016 को दोबारा डिप्टी गवर्नर बनाया था।
जनवरी में उनका तीन साल का कार्यकाल खत्म हो गया था।उर्जित के कंधों पर पूर्व गवर्नर रघुराम राजन की विरासत को बढ़ाने का भार होगा। उनके सामने ग्रोथ को नुकसान पहुंचाए बिना महंगाई दर को काबू में लाने की चुनौती होगी। पटेल ने महंगाई को काबू में रखने का नया ढांचा तैयार किया है। इसी कारण अनौपचारिक रूप से महंगाई रोकने वाले महारथी भी कहे जाते हैं।
जानिए, अारबीअाई के नए गवर्नर उर्जित पटेल के बारे में
सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च के सीनियर फेलो राजीव कुमार का कहना है कि पटेल को सबसे पहले मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) के साथ मिलकर काम करने की आदत डालनी होगी। वह पहले गवर्नर हैं, जिनके पास मौद्रिक नीति के मामले में कोई वीटो नहीं होगा।उर्जित को बैंकिंग क्षेत्र की सेहत सुधारने के अधूरे काम को भी पूरा करना होगा। बैंकों को फंसे कर्ज से उबारकर उनकी बैलेंसशीट को ठीक करने की राजन की मुहिम उनके लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकती है। कई बैंक, कंपनियां और अन्य इस मामले में रिजर्व बैंक की ओर से दिखाई जा रही जल्दबाजी का विरोध भी कर रहे हैं। उनका कहना है कि इससे निवेश पर खासा असर पड़ रहा है।
उर्जित पटेल बने RBI के 24वें गवर्नर, देखें तस्वीरें
पटेल का संक्षिप्त परिचय
52 साल के उर्जित पटेल का जन्म केन्या में हुआ था। उनके माता-पिता गुजरात मूल के हैं। पटेल ने येल यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में पीएचडी और लंदन यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से एम फिल की डिग्री ली है। पटेल ने 1998 से 2001 तक वित्त मंत्रालय में बतौर सलाहकार काम किया। पटेल ने डिप्टी गवर्नर के तौर पर मौद्रिक नीति की विशेषज्ञ समिति के प्रमुख के तौर पर काम किया। उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए अंतर केंद्रीय बैंक समझौते में अहम भूमिका निभाई।
उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आइएमएफ) में भी काम किया है। वह 1996-1997 में भी डेपुटेशन पर आइएमएफ से रिजर्व बैंक में काम करने आए थे। इसके अलावा उनके पास कॉरपोरेट का भी लंबा अनुभव है। उन्होंने मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी दिग्गज कंपनियों के साथ भी काम किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।