एक और भारतीय को मिली अमेरिकी कंपनी की कमान
पेंसिलवेनिया स्थित एनसिस के सीईओ के तौर पर गोपाल अगले साल एक जनवरी को कार्यभार ग्रहण करेंगे। वह एनसिस के बोर्ड में सदस्य के तौर पर 2011 से सेवाएं दे रहे हैं।
न्यूयॉर्क, प्रेट्र। अमेरिका की दिग्गज कंपनी एनसिस ने भारतीय मूल के अजय गोपाल को सीईओ के तौर पर नियुक्त किया है। आइआइटी मुंबई के छात्र रहे 54 वर्षीय गोपाल सॉफ्टवेयर उद्योग के जानेमाने चेहरे हैं। एनसिस रॉकेट और वियरेबल टैक्नोलॉजी समेत तमाम उद्योगों में टेस्टिंग प्रोडक्ट डिजाइन के लिए इंजीनियरिंग सिमुलेशन सॉफ्टवेयर बनाती है।
पेंसिलवेनिया स्थित एनसिस के सीईओ के तौर पर गोपाल अगले साल एक जनवरी को कार्यभार ग्रहण करेंगे। वह एनसिस के बोर्ड में सदस्य के तौर पर 2011 से सेवाएं दे रहे हैं। गोपाल के पास करीब 25 साल का अनुभव है। उन्हें कंपनी के प्रेसीडेंट व चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफीसर के तौर पर नियुक्त किया गया है। वह कंपनी के बोर्ड में भी बने रहेंगे। वर्ष 2000 में सीईओ बने जेम्स कैशमैन एक जनवरी 2017 से कंपनी के चेयरमैन बन जाएंगे। एनसिस का कहना है कि गोपाल के पास बड़ी सॉफ्टवेयर व टैक्नोलॉजी कंपनियों में प्रबंधन और कारोबारी विकास का व्यापक अनुभव है। वह सिमेंटेक, हैलेट-पैकर्ड और आइबीएम में उच्च पदों पर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।