Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शेयर बाजार में मामूली तेजी, निफ्टी उच्च स्तर पर

    सेंसेक्स 0.22 यानी 56.82 अंकों की तेजी के साथ 26,064.12 पर कारोबार कर रहा है वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 17.25 अंकों की तेजी के साथ 7,979.12 अंकों पर बंद हुआ।

    By Atul GuptaEdited By: Updated: Wed, 27 Apr 2016 10:12 PM (IST)

    मुंबई, प्रेट्र। शेयर बाजार में बुधवार को मामूली बढ़त दर्ज की गई। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक यानी सेंसेक्स 57 अंक बढ़ गया जबकि निफ्टी में 17 अंक की तेजी रही। निफ्टी छह माह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी 17.25 अंक बढ़कर 7979.90 के स्तर पर पहुंच गया। 4 नवंबर 2015 को बाद पहली बार निफ्टी इतने उच्च स्तर पर बंद होने में सफल हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को अप्रैल सीरीज के निपटान से पहले पोजीशन सेटल करने के लिए खरीद निकलने से डेरिवेटिव्स सेगमेंट में मजबूती दिखाई दी। सेंसेक्स शुरुआती गिरावट के बाद बढ़त के साथ 26064.12 के स्तर पर सेटल होने में सफल रहा। अदानी पोट्र्स पांच फीसद से ज्यादा तेजी के साथ बंद हुआ। इसके अलावा भारती एयरटेल, ओएनजीसी, गेल, एमएंडएम, आइटीसी और एशियन पेंट्स तेजी के साथ बंद हुए।

    पढ़ें- शुरूआती कारोबार में बढ़त के साथ खुला बाजार, निफ्टी भी 7900 के उपर