शुरूआती कारोबार में बढ़त के साथ खुला बाजार, निफ्टी भी 7900 के उपर
सेंसेक्स 12.62 अंकों की तेजी के साथ 26,019.92 के स्तर पर कारोबार कर है वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 10.95 अंकों की तेजी के साथ 7,973.60 अंकों पर कारोबार कर रहा है।
नई दिल्ली। शेयर बाजार ने आज लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ शुरूआत की है। कारोबारी सत्र के पहले घंटे में सेंसेक्स 12 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है वहीं निफ्टी में भी खरीददारी को लेकर अच्छा माहौल नजर आ रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 12.62 अंकों की तेजी के साथ 26,019.92 के स्तर पर कारोबार कर है वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 10.95 अंकों की तेजी के साथ 7,973.60 अंकों पर कारोबार कर रहा है।
मंगलवार को कारोबारी सत्र में सेसेक्स ने 300 अंकों से ज्यादा की बढ़त दर्ज की थी जिसे देखते हुए कहा जा सकता है कि निवेशकों में खरीददारी को लेकर अच्छा माहौल है।
पढ़ें- दलाल स्ट्रीट में तेजी, सेंसेक्स 328 अंक चढ़ा; निफ्टी 107 अंक ऊपर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।