हीरो मोटोकॉर्प ने पेश किए 15 नए मॉडल
गुड़गांव। त्योहारी सीजन को देखते हुए देश की दिग्गज दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने एक साथ 15 नए उत्पाद पेश कर दिए हैं। कंपनी के ये सभी मॉडल चालू वित्त वर्ष में ही बाजार में आ जाएंगे। गुरुवार को पेश किए गए कंपनी के नए मॉडलों में हाइएंड सेगमेंट की करिज्मा का नया वेरिएंट करिज्मा आर, जेडएमआर, स्प्लेंडर आइ-स्मार्ट और स्कूट
गुड़गांव। त्योहारी सीजन को देखते हुए देश की दिग्गज दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने एक साथ 15 नए उत्पाद पेश कर दिए हैं। कंपनी के ये सभी मॉडल चालू वित्त वर्ष में ही बाजार में आ जाएंगे। गुरुवार को पेश किए गए कंपनी के नए मॉडलों में हाइएंड सेगमेंट की करिज्मा का नया वेरिएंट करिज्मा आर, जेडएमआर, स्प्लेंडर आइ-स्मार्ट और स्कूटर प्लेजर का नया वेरिएंट शामिल है। हीरो एंट्री लेवल सेगमेंट में सस्ती बाइक उतारने की भी तैयारी कर रही है।
पढ़ें : हीरो ने कर्मचारियों को चेताया
जापानी कंपनी होंडा से गठजोड़ समाप्त करने के बाद हीरो शोध एवं विकास [आरएंडडी] को बढ़ावा देने की आक्रामक रणनीति अपना रही है। कंपनी के एमडी और सीईओ पवन मुंजाल ने कहा, दो साल पहले हमने अकेले कारोबार करने की यात्रा शुरू की थी। इतने कम समय में ही हमने अपने उत्पादों में नई टेक्नोलॉजी और नए फीचर्स जोड़कर इन्हें काफी बेहतर बनाया है। इसके जरिये हमने अपने दम पर टेक्नोलॉजी विकसित करने की अपनी क्षमता को साबित किया है। इस मौके पर उन्होंने अगले कुछ माह में तुर्की व मिस्त्र जैसे नए बाजारों में कंपनी के वाहनों की बिक्री शुरू करने का भी एलान किया।
हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले महीने ही इन 15 नए मॉडलों को पेश करने की घोषणा की थी। बाजार में अपनी नंबर वन की स्थिति को बनाए रखने के लिए कंपनी अगले साल मार्च से पहले इन सभी वाहनों को बाजार में उपलब्ध करा देगी। नई करिज्मा आर का विकास हीरो की अमेरिकी साझेदार एरिक ब्यूल रेसिंग [ईबीआर] के साथ मिलकर किया गया है। नए मॉडलों में से ज्यादातर दोपहिया वाहन अक्टूबर से दिसंबर के दौरान ही बाजार में उपलब्ध हो जाएंगे। देश में त्योहारी मांग को भुनाने के लिए कंपनी ने यह समय चुना है।
मौजूदा मॉडलों को बेहतर बनाने के अलावा कंपनी की आरएंडडी टीम ने इन वाहनों में कई नई टेक्नोलॉजी को शामिल किया है। इन टेक्नोलॉजीस को पेटेंट कराया जा रहा है। पूरी तरह से हीरो मोटोकॉर्प द्वारा विकसित पहली बाइक वर्ष 2014 में लांच होगी, इसमें होंडा की किसी भी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।
मुंजाल ने कहा कि वर्ष 2011 में नया ब्रांड लोगो जारी करते समय ही कंपनी ने अगले तीन साल में 50 नए उत्पाद लांच करने का दावा किया था। गुरुवार को कंपनी ने 15 वाहन पेश किए हैं। अगले दो साल में 35 और वाहन पेश किए जाएंगे। सस्ती बाइक के सवाल पर मुंजाल ने कहा कि आरएंडडी केंद्र में लागत घटाने के तरीके विकसित करने पर जोर रहता है। ऐसी बाइक विकसित करने पर काम कर रहे हैं, जो एंट्री लेवल एचएफ डॉन से कम कीमत की होगी। हालांकि यह बेहद सस्ती नहीं होगी। डॉन की मौजूदा कीमत 37,000 रुपये है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।