हीरो ने कर्मचारियों को चेताया
देश की दिग्गज दोपहिया निर्माता हीरो मोटोकॉर्प के शीर्ष प्रबंधन ने गुड़गांव प्लांट के कर्मचारियों को चेताया है कि प्लांट में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कंपनी यूनियन ने पिछले हफ्ते इस प्लांट के कुछ कर्मचारियों पर हुई पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ हड़ताल पर जाने की घोषणा की है। मगर इसकी तारीख अभ
कुकास (राजस्थान)। देश की दिग्गज दोपहिया निर्माता हीरो मोटोकॉर्प के शीर्ष प्रबंधन ने गुड़गांव प्लांट के कर्मचारियों को चेताया है कि प्लांट में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कंपनी यूनियन ने पिछले हफ्ते इस प्लांट के कुछ कर्मचारियों पर हुई पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ हड़ताल पर जाने की घोषणा की है। मगर इसकी तारीख अभी तय नहीं है। प्लांट प्रबंधन ने इन लोगों पर सुपरवाइजरों से मारपीट का आरोप लगाया है। कंपनी के एमडी और सीईओ पवन मुंजाल ने चेतावनी देते हुए उम्मीद जताई है कि इस समस्या का जल्द हल निकल जाएगा।
मुंजाल ने कहा कि अनुशासनहीनता की वजह से समस्या पैदा हुई। कर्मचारी कानून को अपने हाथों में ले रहे हैं। वे अपने अधिकारियों से झगड़ रहे हैं। प्लांट के अंदर ऐसी हरकत कोई भी प्रबंधन बर्दाश्त नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को कंपनी का माहौल खराब नहीं करना चाहिए। एक कंपनी के तौर पर हीरो सभी का ख्याल रख रही है। अनुशासनहीनता कर रहे कर्मचारियों को भी समझना चाहिए कि हड़ताल से न केवल कंपनी बल्कि उनके जीवनयापन और परिवार पर भी बुरा असर पड़ेगा।
सोमवार को मुंजाल 450 करोड़ रुपये की लागात से कुकास में तैयार होने वाले हीरो सेंटर ऑफ डिजाइन, ग्लोबल इनोवेशन एंड रिसर्च सेंटर के काम की शुरुआत करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। मुंजाल ने बताया कि कुकास रिसर्च सेंटर 2015 की पहली तिमाही से काम करना शुरू कर देगा। कंपनी राजस्थान में तीन प्रोजेक्ट पर 1,300 करोड़ रुपये निवेश करेगी। हीरो नीमराना में निर्माण एवं पार्ट्स सेंटर भी खोलने जा रही है। ये प्लांट 2014 की पहली तिमाही से उत्पादन शुरू कर देंगे। मुंजाल ने बताया कि इन सेंटरों में करीब 3,500 लोगों को रोजगार मिलेगा।
गुड़गांव और धारूहेड़ा प्लांट में चल रहा रिसर्च का काम कुकास में किया जाएगा। यहां से घरेलू और निर्यात आवश्यकताओं को पूरा करने वाले मॉडल तैयार होंगे। कंपनी ने गुजरात में भी 1,100 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण संयंत्र शुरू करने का फैसला लिया है। मुंजाल ने कहा कि मार्च, 2014 तक कंपनी मोटरसाइकिल और स्कूटर के एक दर्जन मॉडल पेश करेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।