एलपीजी डीबीटीएल के लिए पंजीकरण कराएं ग्राहक
इंडियन ऑयल ने अपने एलपीजी ग्राहकों से कहा है कि सीधे सब्सिडी का लाभ लेने के लिए जल्द से जल्द अपने बैंक खातों को गैस कनेक्शन के साथ जुड़वा लें। कंपनी के मुताबिक अब एलपीजी सिलेंडर ग्राहकों को बाजार भाव पर मिलेंगे, उस पर मिलने वाली सब्सिडी की राशि सीधे
नई दिल्ली। इंडियन ऑयल ने अपने एलपीजी ग्राहकों से कहा है कि सीधे सब्सिडी का लाभ लेने के लिए जल्द से जल्द अपने बैंक खातों को गैस कनेक्शन के साथ जुड़वा लें। कंपनी के मुताबिक अब एलपीजी सिलेंडर ग्राहकों को बाजार भाव पर मिलेंगे, उस पर मिलने वाली सब्सिडी की राशि सीधे ग्राहकों के बैंक खातों में जाएगी।
कंपनी का कहना है कि पंजीकरण कराने के लिए ग्राहक अपनी आधार संख्या अपने गैस वितरक और अपनी बैंक शाखा को दे सकते हैं। इसके अलावा ग्राहक अपने बैंक खाते का विवरण एलपीजी वितरक को दे सकते हैं। ग्राहक एलपीजी कनेक्शन संख्या अपनी बैंक शाखा को भी दे सकते हैं। एलपीजी ग्राहक ये सभी काम करने के लिए अपने वितरक से निशुल्क फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। यह प्रक्रिया ऑनलाइन भी पूरी की जा सकती है। कंपनी ने स्पष्ट कर दिया है कि जो ग्राहक एलपीजी कनेक्शन बैंक खातों से सम्बद्ध नहीं कराएंगे, उन्हें सब्सिडी का लाभ नहीं मिलेगा और बाजार भाव पर ही सिलेंडर खरीदने होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।