Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मलेशियाई विमान हमला: जानिए, किसने क्या कहा

    By Edited By:
    Updated: Fri, 18 Jul 2014 08:39 AM (IST)

    रूस की सीमा के नजदीक युद्ध प्रभावित यूक्रेन में गुरुवार को मलेशियाई एयरलाइंस के एक विमान को मार गिराया गया। हमले में विमान में सवार सभी 2

    नई दिल्ली। रूस की सीमा के नजदीक युद्ध प्रभावित यूक्रेन में गुरुवार को मलेशियाई एयरलाइंस के एक विमान को मार गिराया गया। हमले में विमान में सवार सभी 295 लोगों की मौत हो गई। विमान पर हमले के बाद जानिए, किसने क्या कहा:-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मलेशियाई विमान हादसा आतंकी घटना प्रतीत हो रही है। हमारी पहली प्राथमिकता विमान में सवार अमेरिकी नागरिकों के प्रति है। अमेरिका इस हादसे की छानबीन में हर तरह की सहायता करेगा।'

    -बराक ओबामा, राष्ट्रपति, अमेरिका

    'मलेशिशई एयरलाइंस एमएच17 के नाटकीय ढंग से दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर से गहरा धक्का लगा है। अभी तथ्यों, हालातों और यात्रियों को लेकर काफी कुछ स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। '

    -मार्क रूट, डच पीएम

    'आतंकियों ने व्लादिमीर पुतिन की दी हुई विमान-रोधी मिसाइल से एक यात्री विमान को मार गिराया। पुतिन और उनके आतंकियों की सनक की सीमा नहीं है। यूरोप, अमेरिका, कनाडा और सभ्य दुनिया अपनी आंखें खोलो और हमारी मदद करो।'

    -एंटन हैराशचेंको, यूक्रेन के गृह मंत्री के सलाहकार

    'हमने विमान पर हमला नहीं किया। हम सभी आरोपों को खारिज करते हैं।'

    -विताली चर्किन, संयुक्त राष्ट्र में रूस के राजदूत

    'हमारे पास सिर्फ तीन हजार मीटर ऊंचाई तक मार करने वाले हथियार हैं, जबकि विमान इससे ज्यादा ऊंचाई पर था। विमान पर यूक्रेन की सेना ने हमला किया है।'

    -रूस समर्थक एक विद्रोही नेता

    पढ़ें: मलेशियाई विमान को गिराने को हुआ बक मिसाइल का इस्तेमाल

    मलेशियाई विमान पर मिसाइल हमला, चालक दल समेत 295 की मौत