Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जमीन पर उतरेगा आकाश, जल्द आएगा सबसे सस्ता टैबलेट

    By Edited By:
    Updated: Tue, 18 Feb 2014 09:42 AM (IST)

    दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि कम लागत वाली टैबलेट पीसी आकाश 4 बाजार में अगले डेढ़ महीने में करीब 3,

    नई दिल्ली। दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि कम लागत वाली टैबलेट पीसी आकाश 4 बाजार में अगले डेढ़ महीने में करीब 3,999 रुपये में उपलब्ध होगा। सिब्बल ने कहा कि आकाश 4 बाजार में अगले डेढ़ महीने में उपलब्ध होगा। यह एक आधुनिक टैबलेट है और यह करीब 3,999 रुपये में उपलब्ध होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि आपूर्ति एवं निपटान महानिदेशालय (डीजीएसडी) ने पहले ही टैबलेट के लिए निविदा जारी की हुई है। इस टैबलेट में 7 इंच का स्क्रैच रोधक क्षमता वाली टच स्क्रीन, वाई-फाई, 2-जी, 3-जी और 4-जी कनेक्टिविटी है, इसमें 4 जीबी की स्टोरेज क्षमता, वाह्य मेमोरी कार्ड स्लाट के साथ 32 जीबी तक की भंडारण क्षमता और कैमरा है।

    पढ़ें : .तो मोबाइल फोन होगा सस्ता, लेकिन बात करना पड़ेगा महंगा!

    आकाश परियोजना सिब्बल के तक के सोच की उपज है जब वह मानव संसाधन विकास मंत्री थे। इसका उद्देश्य छात्रों को सब्सिडी प्राप्त दर पर कम लागत वाली कम्प्यूटिंग उपकरण उपलब्ध कराना था ताकि वे पढ़ाई से संबंधित उद्देश्यों के लिए इंटरनेट की पहुंच कायम कर सकें।

    पढ़ें : .आखिर इनके पास कैसे पहुंचता है आपका मोबाइल नंबर?

    इसी दौरान, सिब्बल ने कहा कि जल्द ही सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल और एमटीएनएल को एक करने वाले प्रस्ताव को आगे बढ़ाया जाएगा। यह प्रस्ताव दूरसंचार विभाग की सार्वजनिक कंपनियों में सुधार योजनाओं में से एक है।