Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन साल में चीन के बराबर होगा इंटरनेट कनेक्शन

    भारत में इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है। अगले दो से तीन वर्षो में इंटरनेट कनेक्शन के मामले में भारत अपने पड़ोसी देश चीन के बराबर पहुंच जाएगा। इंटरनेट उपभोक्ताओं के मामले में भारत अमेरिका को पछाड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच चुका है। अब उससे सिर्फ चीन

    By Shashi Bhushan KumarEdited By: Updated: Wed, 29 Apr 2015 07:26 PM (IST)

    नई दिल्ली। भारत में इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है। अगले दो से तीन वर्षो में इंटरनेट कनेक्शन के मामले में भारत अपने पड़ोसी देश चीन के बराबर पहुंच जाएगा। इंटरनेट उपभोक्ताओं के मामले में भारत अमेरिका को पछाड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच चुका है। अब उससे सिर्फ चीन आगे है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को यहां एक कार्यक्रम दौरान कहा कि सरकार इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है। 2018 तक देश में यह संख्या 50 करोड़ तक पहुंचाने की योजना है।

    उन्होंने कहा कि पिछले साल इंटरनेट सेवा प्रदाताओं ने बताया था कि देश में 30 करोड़ इंटरनेट कनेक्शन हो चुके हैं। 2018 तक यह संख्या 50 करोड़ तक ले जाने की है। प्रसाद ने कहा कि हमारी आबादी लगभग 120 करोड़ है। देश में 97.5 करोड़ मोबाइल फोन हैं और जल्द ही यह संख्या सौ करोड़ पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा कि 2.5 लाख ग्राम पंचायतों को ब्राड बैंड से जोड़ने की दिशा में सरकार ने कई अहम कदम उठाए हैं।

    बिजनेस सेक्शन की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें