Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रीमियम सुपरफास्ट ट्रेन का बढ़ा संचालन

    By Edited By:
    Updated: Fri, 27 Jun 2014 07:04 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, बरेली: एनईआर ने रुहेलखंड से गुजरने वाली छह प्रीमियम सुपरफास्ट ट्रेन का संचालन सात जुलाई तक बढ़ा दिया है। इससे बरेली, मुरादाबाद, रामपुर और शाहजहांपुर के यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। रेल अफसरों ने सभी स्टेशन आरक्षण केंद्र को रिजर्वेशन करने की हिदायत दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) ने यात्रियों की सहूलियत को छह प्रीमियम सुपरफास्ट ट्रेनों का संचालन 10 अप्रैल से 29 जून तक किया था। इनके बंद होने से पहले ही एनईआर मुख्यालय, गोरखपुर ने छह प्रीमियम सुपरफास्ट एक्सप्रेस के ट्रिप बढ़ा दिए हैं। इसमें 05037/05038 लखनऊ-काठगोदाम प्रीमियम सुपरफास्ट एक्सप्रेस तीन, पांच और सात जुलाई को ट्रिप लगाएगी। लखनऊ से काठगोदाम जाने वाली 05037 प्रीमियम सुपरफास्ट जंक्शन पर सुबह 08.58 बजे और काठगोदाम से लखनऊ जाने वाली 05038 प्रीमियम सुपरफास्ट एक्सप्रेस शाम 05.42 आएगी। गोरखपुर से आनंद विहार जाने वाली 02527 प्रीमियम सुपरफास्ट एक्सप्रेस 30 जून, दो और सात जुलाई तथा आनंद विहार से गोरखपुर जाने वाली 02528 प्रीमियम सुपरफास्ट एक, तीन और आठ जुलाई को चलेगी। इसमें 02527 जंक्शन पर सुबह 05.45 और 02528 रात को 08.40 बजे आएगी। इसी तरह गोरखपुर से जम्मूतवी जाने वाली 02529 प्रीमियम सुपरफास्ट चार और ग्यारह तथा जम्मूतवी से गोरखपुर जाने वाली 02530 प्रीमियम सुपरफास्ट छह और तेरह जुलाई को चलेगी। इन ट्रेनों का ठहराव पूर्व निर्धारित समय पर बरेली समेत सभी स्टेशनों पर रहेगा। उधर, 05037/05038 लखनऊ-काठगोदाम प्रीमियम सुपरफास्ट एक्सप्रेस के तीन ट्रिप 22 जून को भी बढ़ाए जा चुके हैं।

    बॉक्स

    कोटा-आगरा का सफर बंद

    बरेली: उत्तर रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत को अप्रैल में बरेली से कोटा के बीच 04313/04314 स्पेशल ट्रेन चलाई थी। मगर यह ट्रेन शुक्रवार से बंद हो गई। रेलवे अफसरों ने समर स्पेशल स्पेशल ट्रेन को नियमित करने का भरोसा दिलाया था, लेकिन यह ट्रेन निर्धारित समय पर बंद हो गई। इसमें 04314 हर बुधवार को जंक्शन से सुबह 10.45 बजे रवाना होती थी, जबकि कोटा से बरेली आने वाली 04314 स्पेशल ट्रेन हर शुक्रवार को शाम 03.35 बजे पहुंचती थी। इस ट्रेन के बंद होने से बरेली ही नहीं रुहेलखंड के यात्रियों को दिक्कत होगी।

    -वर्जन

    यात्रियों की सहूलियत को प्रीमियम सुपरफास्ट एक्सप्रेस के ट्रिप बढ़ाए हैं। इससे यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी।

    राजेंद्र सिंह, पीआरओ, इज्जतनगर