Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिलिए आज के जमाने की उन 10 सिगर्स से जिनकी जादुई आवाज कर देती है मदहोश

    By Rahul SharmaEdited By:
    Updated: Sat, 24 Sep 2016 12:59 PM (IST)

    इस दौर की गायिका ना सिर्फ अपनी आवाज के लिए बल्कि अपने लुक्स के लिए भी काफी चर्चा में रह रही है। मिलिए ऐसी यंग सिंगर्स से जिनकी आवाज ने कई गानों को हमेशा के लिए अमर कर दिया है।

    हमारे संगीत के हर दौर में महिलाओं की आवाज का जलवा रहा है। लता मंगेश्कर और आशा भौंसले की दमदार आवाज से लेकर अलका याग्निक के सुरीले नग्मों के दौर के बाद सुनीधी चौहान और श्रेया घोषाल जैसी कामयाब आवाज का दौर आ गया है। इस दौर की गायिका ना सिर्फ अपनी आवाज के लिए बल्कि अपने लुक्स के लिए भी काफी चर्चा में रह रही है। आज हम आपको अपनी खबर में ऐसी ही यंग सिंगर्स से रूबरू कराएंगे की जिनकी आवाज ने कई गानों को हमेशा के लिए अमर कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रेया घोषाल


    श्रेया ने अपने करियर की शुरुआत शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय बच्चन स्टारर फिल्म 'देवदास' से की थी. दरअसल, चार साल की उम्र से ही संगीत सिखने वाली श्रेया ने बचपन में 'सारेगामा' की चिल्ड्रन स्पेशल एपीसोड की प्रतियोगिता का खिताब जीता. इसी शो में फिर से एक वयस्क के रूप में भाग लेते हुए उन्होंने संजय लीला भंसाली का ध्यान खींचा. 2000 में उन्होंने भंसाली की 'देवदास' के लिए गाकर सर्वश्रेष्ठ गायिका का फिल्मफेयर पुरस्कार जीता. इसके बाद उन्होंने कई अवॉर्ड जीते और बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई.

    सुनिधि चौहान


    सुनिधि चौहान बॉलीवुड की जानी मानी सिंगर्स में से एक हैं। सुनिधि ने हिंदी के अलावा उड़िया, कन्नड़, मराठी, तमिल, तेलुगू, उर्दू, इंग्लिश, पंजाबी, तमिल ,नेपाली, मलयालम, बंगाली, आसामी भाषाओं में भी गीत गाए हैं.सुनिधि ने भारत में 3000 से भी ज्यादा स्टूडियो रिकॉर्डिंग की है और वहीं मशहूर सिंगर एनरिक इग्लेसियस के साथ मिलकर एक इंटरनेशनल गीत भी गाया है.साल 2013 में सुनिधि को एशिया की 50 सेक्सिएस्ट महिलाओं में से एक का खिताब भी मिल चुका है.

    नीति मोहन


    इश्कवाला लव.. और जिया रे.. जैसे गानों को आवाज देने वाली प्लेबैक सिंगर और एंड टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो ‘द वॉइस इंडिया किड्स’ में कोच की भूमिका निभा रही नीति मोहन इस समय बॉलीवुड की बेहतरीन सिंगर्स में गिनी जाता हैं।

    शाल्मली खोलगडे


    शाल्मली खोलगडे ने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत फिल्म इश्कजादे के गाने मै परेशान से की थी। गाना उस साल बेहद हिट हुआ था। उन्हें इस फिल्म के गाने के लिए अवार्ड से भी सम्मानित किया गया। उन्हें इस गाने के फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ नवोदित गायिका के अवार्ड से भी नवाजा गया। उसके बाद उन्होंने ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म कॉकटेल का दारू देशी और फिल्म अइय्या का आगा बाई गाया।

    मोनाली ठाकुर

    जरा जरा टच मी..व रघुपति राघव.. जैसे गानों से लोकप्रियता हासिल करने वाली बॉलीवुड की यंग सिंगर और एक्ट्रेस मोनाली ठाकुर भी इस वक्त अच्छे सिंगर्स में गिनी जाती है। इंडियन आयडल में बतौर प्रतिभागी मोनाली ठाकुर को पहचान मिली। इसके बाद गायिकी की दुनिया में उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

    श्वेता पंडित


    'मेरे ब्रदर की दुल्हन' के गीत 'मधुबाला' और 'दो धारी तलवार' से लोकप्रिय हुई गायिका श्वेता पंडित को गायकी विरासत में मिली है। फोक, क्लासिकल, वेस्टर्न से लेकर हिन्दी फिल्मों के गाने तक, वे सब गा सकती हैं

    सोना मोहापात्रा


    सोना मोहापात्रा बॉलीवुड की जानी मानी सिंगर है। वह आमिर ख़ान के शो 'सत्यमेव जयते' में 'बेख़ौफ़ आज़ाद है जीना मुझे' जैसे संवेदनशील गाने गाकर काफी चर्चा में आईं थी।

    नंदिनी श्रीकर


    कैटरीना कैफ और आदित्य रॉय कपूर की फिल्म 'फितूर' के गाने 'होने दो बतियां को नंदिनी श्रीकर ने ही आवाज दी थी। बता दें कि इस गाने को लोगों ने काफी पसंद किया था।

    हर्षदीप कौर


    रणवीर कपूर अभिनीत 'रॉकस्टार' के 'कतिया करूं' गाने से बॉलीवुड में पहचान बनाने वाली पाश्वगायिका हर्षदीप कौर ने बॉलीवुड के कई गानों में अपनी आवाज दी है। उन्होंने इक ओंकार (रंग दे बसंती), हीर (जब तक है जान) और कबीरा (ये जवानी है दीवानी) गानें भी गाए हैं।

    पढ़ें- इन 10 महिलाओं की वीरता ने कभी नहीं मानी थी हार

    ये हैं भारतीय राजनीति की 10 शक्तिशाली महिलाएं