यहां नहाने से होता है चमत्कार,खोया प्यार दौड़ा-दौड़ा आता है पास
बता दें कि केवल बारिश के सीजन में इस कुंड में पानी आता है। अगर आप यहां आकर अपने पार्टनर के साथ नहाने की सोच रहे हैं तो मानसून सीजन में ही आएं।
अगर आप किसी से सच्चा प्यार करतें है और डरते हैं कि आपका रिश्ता जिंदगी के किसी मोड़ पर टूट ना जाएं और इसलिए हमेशा आपको ब्रेकअप का डर आपको सताता रहता है तो हम आपको बता दें कि हमारे देश में एक राज्य ऐसा है, जहां के झरने में अगर कोई कपल साथ नाह ले तो उनका कभी ब्रेकअप नहीं होता। भारत को वैसे भी धार्मिक मान्यताओं तथा रीतियों का एक देश कहा जाता है। एक ऐसी ही मान्यता इस झारने की भी है।
मान्यता है कि मध्य प्रदेश के शिवपुरी के भदैया कुंड के वाटर फॉल में जो भी जोड़ा एक बार यहां एक साथ नहा लेता है, जीवन भर उनके बीच में आपसी प्रेम बना रहता है और कभी ब्रेकअप नहीं होता। झारने में नहाने आए कुछ कपल का कहना है कि उनके बीच बहुत लड़ाई-झगड़े होते थे, लेकिन इस झरने में नहाने के बाद उनके बीच में सब ठीक चल रहा है।
कई बार इस झरने में नए शादीशुदा लोगों के अलावा बुजुर्ग दंपत्ति भी भदैया कुंड के पानी में नहाकर अपने विवाद दूर करते नजर आते हैं। शिवपुरी सिंधिया रियासत की समर कैपिटल थी। बता दें कि केवल बारिश के सीजन में इस कुंड में पानी आता है। अगर आप यहां आकर अपने पार्टनर के साथ नहाने की सोच रहे हैं तो मानसून सीजन में ही आएं।
पढ़ें- लेस्बियन नहीं है, फिर भी यहां लड़कियां करती हैं लड़कियों से ही शादी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।