सिर्फ 50 हजार कंडोम्स का स्टॉक, एड्स फैलने का डर
14 जुलाई से महाराष्ट्र के नासिक में शुरू होने वाले कुंभ मेले में करोड़ों लोगों के पहुंचने की संभावना है। मेले से पहले महाराष्ट्र स्टेट एड्स कंट्रोल सो ...और पढ़ें

पुणे, नासिक। 14 जुलाई से महाराष्ट्र के नासिक में शुरू होने वाले कुंभ मेले में करोड़ों लोगों के पहुंचने की संभावना है। मेले से पहले महाराष्ट्र स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी ने जिले में कंडोम्स की कमी की बात कहते हुए एचआईवी के खतरे की आशंका जताई है।
एक एनजीओ के सर्वे के मुताबिक, नासिक में फिलहाल सिर्फ 50 हजार कंडोम का स्टॉक बचा है। शहर में हर महीने डेढ़ से दो लाख कंडोम की जरूरत होती है। यह स्टॉक कुंभ से पहले ही खत्म हो जाएगा।
साल में 24 लाख कंडोम की जरूरत
महाराष्ट्र स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी के प्रोग्राम ऑफिसर योगेश परदेशी के मुताबिक, नासिक में फिलहाल कंडोम की भारी कमी है। एक एनजीओ की रिसर्च के दौरान, नासिक में 2015 में 24 लाख कंडोम की जरूरत बताई गई है।
योगेश के मुताबिक, शुक्रवार को एक मीटिंग बुलाई गई थी, जिसमें हेड ऑफिस से कंडोम की सप्लाई की डिमांड की गई है। स्वास्थ विभाग के प्रपोजल डायरेक्टर ने इस कमी को जल्द दूर करने का आश्वासन दिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, नासिक में फीमेल सेक्स वर्कर्स की संख्या 2 हजार है। इसके अलावा, 560 समलैंगिक और 70 ट्रांसजेंडर हैं। नासिक में हर साल हजारों विदेशी सैलानी आते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।