सैनिकों के समर्थन पर राजनाथ ने की अक्षय कुमार की तारीफ
राजनाथ ने अक्षय के वीडियो को ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा, 'अक्षय कुमार जी भारत के वीरों का समर्थन करना सराहनीय है।

मुंबई, आइएएनएस। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय सेना का समर्थन करने पर बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की तारीफ की है। अक्षय ने एक वीडियो के जरिये अपने प्रशसंकों और शुभचिंतकों से शहीदों के परिवार की मदद की अपील की है।
राजनाथ ने अक्षय के वीडियो को ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा, 'अक्षय कुमार जी भारत के वीरों का समर्थन करना सराहनीय है।Ó तीन मिनट से कुछ लंबे इस वीडियो में अक्षय ने कहा है, 'दोस्तों हमने गर्व और सम्मान के साथ मंगलवार को 71वां स्वतंत्रता दिवस मनाया।
मैं आपसे एक चीज पूछना चाहता हूं कि क्या आपने स्वतंत्रता दिवस को उन लोगों के साथ मनाया जो हमें गर्व महसूस कराते हैं? जो सीमा पर अपनी जान की बाजी लगाकर हमें हर साल आजादी का यह उपहार देते हैं। हर दिन हम यह खबर सुनते रहते हैं कि हमारी रक्षा करते हुए इतने जवान शहीद हो गए। अब हमारी बारी है कि हम उनके लिए कुछ करें। इस साल हमारे गृह मंत्रालय ने एक वेबसाइट शुरू की है। इसके
जरिये आप शहीदों के परिवार को सीधे धनराशि दान कर सकते हैं।Ó राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता ने बताया कि इसके जरिये अब तक दस करोड़ रुपये से ज्यादा की धनराशि जुटाई जा चुकी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।