Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कपिल शर्मा ने पीएम से की बीएमसी की शिकायत, सीएम ने कहा, नाम बताओ

    By Bhupendra SinghEdited By:
    Updated: Sun, 11 Sep 2016 05:38 AM (IST)

    कॉमेडियन कपिल शर्मा ने ट्वीट कर बृहन मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) पर उनसे रिश्वत मांगे जाने का आरोप लगाया है। शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्व ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    मुंबईकॉमेडियन कपिल शर्मा ने ट्वीट कर बृहन मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) पर उनसे रिश्वत मांगे जाने का आरोप लगाया है। शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट कर इसकी शिकायत की है। और इसी बहाने मोदी के ‘अच्छे दिन’ पर भी सवाल उठाए हैं।

    कपिल ने शुक्रवार सुबह पहले ट्वीट में प्रधानमंत्री को टैग करके लिखा- "मैं पिछले पांच साल से 15 करोड़ रुपए टैक्स भर रहा हूं। लेकिन मुझे ऑफिस बनाने के लिए बीएमसी को 5 लाख की घूस देनी होगी। दूसरे ट्वीट में भी उन्होंने प्रधानमंत्री को टैग कर लिखा, "ये हैं आपके अच्छे दिन?’ कपिल के ट्वीट्स के बाद सीएम देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट कर कहा- "कपिल भाई पूरी जानकारी दो। बीएमसी कमिश्नर को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। हम दोषी को नहीं छोड़ेंगे।’ बता दें कि कपिल का यह ऑफिस अंधेरी पश्चिम में बन रहा है। इसी के पीछे के हिस्से में उनका घर होगा। इस बीच पूरे मामले को लेकर अब सत्तापक्ष व विपक्ष के नेताओं ने भी आरोप-प्रत्योराप शुरू कर दिए हैं।


    शिवसेना - मनसे ने किया विरोध
    मुंबई मनपा में सत्ताधारी शिवसेना को भी कपिल का यह ट्वीट नागवार गुजरा है। मनपा सदन में शिवसेना गट नेता कृष्णा विश्वास राव ने कहा कि कपिल शर्मा ने जो आरोप लगाए हैं, उसको लेकर सबूत दें। उनके बयान से मुंबई मनपा की छवि खराब हुई है। उन्होंने अपने आरोपों को लेकर सबूत नहीं दिए तो उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा किया जाएगा। इधर, मनसे नेता अमेय खोपकर ने धमकी दी कि यदि कपिल ने माफी नहीं मांगी तो हम उसका शो नही होने देंगे।


    सायबर सेल में शिकायत

    मुंबई मनपा के भ्रष्टाचार को उजागर कर कपिल शर्मा खुद घिरते नजर आ रहे हैं। प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता तथा विधायक राम कदम ने उनके खिलाफ मुंबई पुलिस की सायबर शाखा में मामला दर्ज कराया है। जबकि मनसे ने मैंग्रोव को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कपिल को गिरफ्तार करने की मांग की है। भाजपा विधायक कदम ने कहा कि कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपनी शिकायत की। लेकिन जब यह घटना हुई, तभी शिकायत क्यों नहीं की। यह गंभीर मामला है। उनसे पूछताछ कर आरोपी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। एक जिम्मेदार नागरिक होने की वजह से कपिल को ऐसे अधिकारी का नाम नहीं छुपाना चाहिए।

    मामले को हमने गंभीरता से लिया है। कपिल को पत्र भेज कर कहा गया है कि वे उस अधिकारी के नाम का खुलासा करें, जिसने उनसे रिश्वत की मांग की। हम कार्रवाई करेंगे। अब तक इस मामले में कपिल की तरफ से कोई भी लिखित शिकायत नहीं मिली है- मनाेहर पवार, मुख्य अभियंता (सतर्कता), बीएमसी