चीतल का शिकार करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
सिवनी। वन विभाग के अमले ने जिला मुख्यालय से लगभग 45 किलोमीटर दूर छपारा विकासखंड के गणेशगंज में रविवार की शाम चीतल का शिकार करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
सिवनी के वन मंडलाधिकारी वाईपी सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर नेमीचंद एवं अखिलेश को गिरफ्तार कर उनके पास से आठ किलो मांस तथा चीतल के अन्य अंग बरामद किए गए। इन लोगों ने जंगल में चीतल का शिकार किया था व उसके मांस का बंटवारा कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।