वासवानी के ठिकानों से 25 लाख रुपये और दो किलोग्राम सोना बरामद
विभाग को सर्वे के दौरान कई संपत्तियों के दस्तावेज भी मिले हैं। वासवानी व उनसे जुड़े लोगों के छह स्थानों पर और कोऑपरेटिव बैंक में सर्वे की कार्रवाई जारी है।
नई दुनिया, भोपाल। भाजपा नेता और आरएसएस के करीबी सुशील वासवानी के ठिकानों से अब तक आयकर विभाग को 25 लाख रुपये नकद और दो किलोग्राम सोना मिलने की बात आयकर विभाग ने कही है।
विभाग को सर्वे के दौरान कई संपत्तियों के दस्तावेज भी मिले हैं। वासवानी व उनसे जुड़े लोगों के छह स्थानों पर और कोऑपरेटिव बैंक में सर्वे की कार्रवाई जारी है।
आयकर विभाग द्वारा शुक्रवार को मामले की जानकारी देते हुए बताया गया कि वासवानी के बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता का भी नाम है। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि मामले में गुप्ता से विभाग पूछताछ या जानकारी इकठ्ठा करेगा या नहीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।