अमेरिका की तर्ज पर दाउद को भारत लाने के प्रयास जारी : राजनाथ
भोपाल, रीवा [ब्यूरो]। देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार चिंतित है। जिस तरह से अमेरिका ने आत
भोपाल, रीवा [ब्यूरो]। देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार चिंतित है। जिस तरह से अमेरिका ने आतंकवादी लादेन के खात्मा को लेकर मुहिम चलाई थी, उसी तरह भारत अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद को भारत लाने के लिए प्रयासरत है। यह बात रीवा प्रवास पर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मीडिया से रूबरू होते हुए कही।
एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने यहां पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने रीवा में दो घंटे बिताए। इसके बाद वे दिल्ली के लिए रवाना हो गए। गौरतलब है कि झारखंड के एक शहर से रीवा में तिलक आया था। इसी कार्यक्रम में शिरकत करने राजनाथ सिंह दिल्ली से तकरीबन 1 बजे विशेष विमान से चोरहटा हवाई पट्टी पहुंचे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।