Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद में बोले राज बब्बर, एक घर बनाऊंगा, तेरे घर के सामने.

    By Edited By:
    Updated: Sun, 16 Mar 2014 03:08 PM (IST)

    आखिर अभिनेताजी नेताजी का अभिनय करने के लिए जनता से रूबरू हुए। कांग्रेस से लोकसभा प्रत्याशी पहली बार गाजियाबाद पहुंचे तो भी अभिनय करते हुए अपने इस गाने के साथ एक घर बनाऊंगा, तेरे घर के सामने .यानी राज बब्बर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राजनाथ सिंह पर निशाना साध रहे थे। साथ ही खुद को अपने लि

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। आखिर अभिनेताजी नेताजी का अभिनय करने के लिए जनता से रूबरू हुए। कांग्रेस से लोकसभा प्रत्याशी पहली बार गाजियाबाद पहुंचे तो भी अभिनय करते हुए अपने इस गाने के साथ एक घर बनाऊंगा, तेरे घर के सामने .यानी राज बब्बर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राजनाथ सिंह पर निशाना साध रहे थे। साथ ही खुद को अपने लिए नए शहर में स्थापित करने की कवायद थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद में बनाएंगे बंगला राज बब्बर ने यह स्पष्ट कर दिया कि वीआइपी सीट गाजियाबाद पर एक और वीआइपी का निवास बनेगा, लेकिन क्या वह गाजियाबाद में रहेंगे या फिर वर्तमान सांसद की तरह सिर्फ उनका पता गाजियाबाद में होगा। वोटरों को रिझाने के लिए ही चाल हो। लोगों के जेहन में यह सवाल उठ रहा है, लेकिन राज बब्बर की मानें तो 16 मई (चुनाव परिणाम घोषित होने की तिथि) के बाद भी वह गाजियाबाद में ही रहेंगे। अभिनेता ने कहा कि मुंबई में मेरा एक अपना घर है और अब दूसरा घर गाजियाबाद में होगा। दिल्ली में सरकारी घर और आगरा में किराये पर रहता हूं। यूपी गेट से कार की छत पर बैठकर कांग्रेस पार्टी के जिला कार्यालय तक पहुंचे कांग्रेसी प्रत्याशी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरने के साथ ही विपक्षी पार्टियों पर हमला करने से भी नहीं चूके। उन्होंने कहा कि राजनाथ सिंह कर्मठ और सक्षम थे, लेकिन गाजियाबाद के लिए काम नहीं किया। खुद को जुझारू और किसान हितैषी साबित करने का भी प्रयास किया।

    काफिला चला, जाम लगाशनिवार सवा 11 बजे राज बब्बर का काफिला यूपी गेट पहुंचा। गाजियाबाद में आगमन पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद काफिला कांग्रेस पार्टी जिला कार्यालय पहुंचा। राज बब्बर कार की छत पर बैठे थे। काफिला धीरे-धीरे चल रहा था। ऐसे में जहां से भी काफिला निकला, वहीं जाम लग गया। लिंक रोड, जीटी रोड, मेरठ रोड पर लोग जाम में फंसे रहे। पुलिस मूकदर्शक बनी रही।

    निर्वाचन आयोग के नियमों की उड़ी धज्जियां राज बब्बर के काफिले ने निर्वाचन आयोग के नियमों की धज्जियां उड़ाने में कोई परहेज नहीं किया। निर्वाचन आयोग ने प्रत्याशी के साथ तीन गाड़ियों के चलने की अनुमति दी है, लेकिन बब्बर के काफिले में दो दर्जन से अधिक वाहन थे। काफिले में शामिल वाहन हूटर भी बजा रहे थे।

    फोटो खिंचवाने को धक्का-मुक्की राज बब्बर के गाजियाबाद पहुंचने पर कार्यकर्ताओं में माला पहनाने और फोटो खिंचवाने की होड़ मची रही। मोहन मंदिर हो या अर्थला पीर या फिर मेरठ तिराहे पर चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण हर जगह फोटो खिंचवाने के लिए कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की हुई।

    दिखी गुटबाजी और नाराजगीराज बब्बर के रोड शो में पार्टी की गुटबाजी और नाराजगी भी दिखी। पूर्व सांसद और टिकट के दावेदार सुरेंद्र प्रकाश गोयल कहीं नहीं दिखे। गाजियाबाद के कई अन्य कांग्रेसी नेता भी राज बब्बर को खुद से दूर रखा।