Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Defence Jobs 2023: स्वतंत्रता दिवस पर आर्मी, नेवी, एयर फोर्स, AFMS, CAPFs में निकली हैं सरकारी नौकरियां

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Tue, 15 Aug 2023 06:04 AM (IST)

    Defence Jobs 2023 सशस्त्र सेनाओं - भारतीय थल सेना भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना के साथ-साथ सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा और विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs - BSF CISF CRPF ITBP SSB) में सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन चल रही है। 15 अगस्त को 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उम्मीदवार इन नौकरियों के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

    Hero Image
    Defence Jobs 2023: 77वें स्वतंत्रता दिवस पर करें इन डिफेंस-पैरामिलिट्री जॉब्स के लिए अप्लाई।

    Defence Jobs 2023: आज यानी मंगलवार, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इस बीच विभिन्न सशस्त्र सेनाओं - भारतीय थल सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना के साथ-साथ सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा और विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs - BSF, CISF, CRPF, ITBP, SSB) में सरकारी नौकरियां भी निकली हुई हैं। देश भक्ति के भरे माहौल में डिफेंस-पैरामिलिट्री जॉब्स के इच्छुक उम्मीदवार इन सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन करके देश सेवा का मौका पा सकते हैं। आइए इन नौकरियों के लिए आवेदन प्रक्रिया को जानते हैं:-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय वायु सेना अग्निवीरवायु भर्ती 2023 के लिए आवेदन 17 अगस्त तक

    भारतीय वायु सेना द्वारा अग्निवीरवायु 2024 (इंटेक 01/2024) के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 जुलाई से चल रही है और आखिरी तारीख 17 अगस्त निर्धारित है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, agnipathvayu.cdac.in जाकर अप्लाई कर सकते हैं। नोटिफिकेशन लिंक और आवेदन लिंक

    भारतीय नौसेना SSC आइटी एग्जीक्यूटिव भर्ती 2023 के लिए आवेदन 20 अगस्त तक

    भारतीय नौसेना द्वारा SSC इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (एग्जीक्यूटिव ब्रांच) में भर्ती के लिए आवेदन 4 अगस्त से आमंत्रित किए जा रहे हैं और आखिरी तारीख 20 अगस्त निर्धारित है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, joinindiannavy.gov.in जाकर अप्लाई कर सकते हैं। नोटिफिकेशन लिंक और आवेदन लिंक

    AWES शिक्षक भर्ती परीक्षा 2023

    आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी द्वारा देश भर के विभिन्न आर्मी पब्लिक स्कूलों में शिक्षक (टीजीटी, पीजीटी और पीआरटी) के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली स्क्रीनिंग परीक्षा के लिए आवेदन 21 जुलाई से आमंत्रित किए जा रहे हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, awesindia.com जाकर अप्लाई कर सकते हैं। नोटिफिकेशन और आवेदन लिंक

    AFMS 650 मेडिकल ऑफिसर भर्ती

    सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा (एएफएमएस) द्वारा मेडिकल ऑफिसर के 650 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 13 अगस्त से आमंत्रित किए जा रहे हैं। उम्मीदवार 10 सितंबर तक आधिकारित वेबसाइट, afmc.nic.in पर अप्लाई कर सकते हैं। नोटिफिकेशन और आवेदन लिंक

    CAPFs - AR, BSF, CISF, CRPF, ITBP, NSG, SSB में सरकारी नौकरियां, आवेदन 15 अगस्त तक

    केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs - AR, BSF, CISF, CRPF, ITBP, NSG, SSB) के साथ-साथ दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर (एसआइ) के कुल 1714 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 22 जुलाई से आमंत्रित किए जा रहे हैं। यह आवेदन प्रक्रिया मंगलवार, 15 अगस्त 2023 को समाप्त होने जा रही है। उम्मीदवार इस भर्ती का आयोजन कर रहे कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, ssc.nic.in पर अप्लाई कर सकते हैं। नोटिफिकेशन लिंक और आवेदन लिंक