Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्दियां शुरु होते है क्यों जरूरी है बच्चों की देखभाल

    By Babita kashyapEdited By:
    Updated: Thu, 10 Nov 2016 03:55 PM (IST)

    अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा सर्दियों के दौरान स्वस्थ रहे तो छोटी-छोटी बातों का रखें ध्यान :

    सर्दियों के शुरू होते ही बच्चों में नाक बहना, गले में खराश, जुकाम जैसी समस्याएं होने लगती हैं। बच्चों की इन बीमारियों से सबसे ज्यादा उनकेअभिभावक परेशान हो उठते हैं।

    अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा सर्दियों के दौरान स्वस्थ रहे तो छोटी-छोटी बातों का रखें ध्यान :

    -बच्चों को तला भुना या फास्टफूड खिलाने के बजाए सुबह पौष्टिक नाश्ता दें। उन्हें फल, हरी सब्जिया और दालों से परिपूर्ण नाश्ता कराएं।

    -बच्चों को कमरे में बैठे रहने देने के बजाए धूप में निकलने को कहें। इससे उन्हें विटामिन डी मिलेगा, जो शरीर की हड्डियों को मजबूत बनाता है।

    -ठंड के दौरान बच्चों को ठंडी चीजें देने से परहेज करें।

    -बच्चों को खाने से पहले और बाद में एंटी बैक्टीरियल साबुन से हाथ धुलाना न भूलें। इससे कीटाणु नहीं फैलेंगे।

    -रात में बादाम को भिगो दें। सुबह बादाम घिसकर गुनगुने दूध में डालकर पिलाएं।

    -घर पर कंप्यूटर पर खेलने देने के बजाए रोजाना बीस मिनट मैदान में खेलने के लिए प्रेरित करें। इससे उनका शारीरिक विकास अच्छा होगा।

    -ठंड में रोज नहलाना संभव न हो तो गीले कपड़े से बच्चों का बदन पोंछे।

    -बच्चों को ठंड में जरूरत से ज्यादा गर्म कपड़े न पहनाएं।

    -रोजाना साफ सुथरे स्वेटर पहनाएं। लगातार कई दिन तक एक ही स्वेटर पहनने से उसमें धूल और गंदगी जम जाती है। इससे कीटाणु उसमें जम जाते हैं और कीटाणुओं के कारण बीमारी फैलने की आशका रहती है।

    -बच्चों को समय पर सोने की आदत डालें। सोने से पहले टीवी देखने देने के बजाए उन्हें कुछ पढऩे के लिए प्रेरित करें।

    READ: इन टिप्स को अपनाएंगे तो सर्दियों में भी बेबी रहेगा हेल्दी

    बच्चे को कभी न पिलायें दो गिलास से ज्यादा दूध, जानिये कारण

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें