अगर म्यूजिक लवर है आपका बच्चा तो खुश हो जाइये..
अगर आपका बच्चा भी म्यूजिक लवर है तो खुश हो जाइये क्योंकि म्यूजिक सुनने के भी हैं बहुत से फायदे....
अगर आपका नन्हा-मुन्ना संगीत प्रेमी है तो खुश हो जाइए। कारण, उसकी बुद्धि अन्य बच्चों के मुकाबले काफी तेज होगी। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि यह कहना है कनाडा के वैज्ञानिकों का।कनाडाई अध्ययनकर्ताओं के अनुसार यदि छोटे बच्चों को शुरू से संगीत का प्रशिक्षण दिया जाए तो उनमें सीखने की कला बढ़ती है, याददाश्त में इजाफा होता है तथा उनका आई क्यू लेवल बढ़ता है।
अध्ययनकर्ताओं ने इस अध्ययन के लिए छह साल से अधिक उम्र के कुछ बच्चों को दो समूहों में बांटा। एक समूह में संगीत सीखने वाले बच्चों को रखा गया तथा दूसरे समूह में संगीत में रुचि न रखने वाले बच्चों को। एक साल बाद जब अध्ययनकर्ताओं ने इन बच्चों का आई क्यूलेवल और मेमरी टेस्ट लिया तो परिणाम में पाया गया कि संगीत सीखने वाले बच्चों की याददाश्त, सीखने की क्षमता और आई क्यू तेज निकला, जबकि जो बच्चे संगीत से दूर थे वे सामान्य ही रहे।
पढ़ें: अधिक शोर से हो सकता है बच्चे को ये नुकसान
अध्ययनकर्ताओं का कहना है कि यदि आप अपने बच्चे को काबिल बनाने की तमन्ना रखती हैं तो उसकी रुचि संगीत में जगाइए। इससे आपके बच्चे का संपूर्ण विकास अच्छी तरह होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।