आपकी ये आदत बच्चे के लिये बन सकती है खतरा!
बच्चों की हर बात में खुद को शामिल करने वालों को हेलिकॉप्टर पैरेंट कहा जाता है।
न्यूयॉर्क। एजेंसी। अगर आप बच्चों पर हर वक्त नजर रखने के आदि हैं तो संभल जाएं। यह आपके बच्चों के विकास के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। ताजा शोध के मुताबिक मदद करने के बजाय बच्चों के हर मामले में जरूरत से ज्यादा शामिल होने से वे डिप्रेशन (अवसाद) के शिकार हो सकते हैं।
पढ़ें: इसमें बच्चे की क्या गलती कसूरवार हैं आप
फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी की कायला रीड के मुताबिक बच्चों की हर बात में खुद को शामिल करने वालों को हेलिकॉप्टर पैरेंट कहा जाता है। बकौल रीड, मां-बाप अपने संतान पर अच्छी भावनाओं के साथ नजर रखते हैं। प्रोफेसर मैलोरी लुसियर ग्रीयर ने बताया कि हेलिकॉप्टर पैरेंटिंग कई मामलों में किशोरों के लिए मददगार साबित होता है। खासकर प्रतिकूल परिस्थितियों और चुनौतियों से निपटने में उन्हें आसानी होती है। लेकिन, कई बार वयस्क हो रहे बच्चों के मामलों में मां-बाप की दखलंदाजी ज्यादा हो जाती है। किशोर को लगता है कि उनकी आजादी पर अंकुश लगाया जा रहा है। इससे उनके अवसाद में जाने का खतरा ज्यादा रहता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।