अब स्पेस में बनेगा खाना
स्पेस में जाने वाले एस्ट्रोनॉट्स को केवल स्पेस फूड्स खाकर ही गुजारा करना होता है। यह स्पेस फूड पकाया हुआ न होकर पैकेज्ड होता है। स्पेस फूड के बारे में अब तक हम यही जानते थे। लेकिन नासा की हालिया रिसर्च के मुताबिक, एस्ट्रोनॉट्स यदि मंगल ग्रह पर जाने के बाद

स्पेस में जाने वाले एस्ट्रोनॉट्स को केवल स्पेस फूड्स खाकर ही गुजारा करना होता है। यह स्पेस फूड पकाया हुआ न होकर पैकेज्ड होता है। स्पेस फूड के बारे में अब तक हम यही जानते थे। लेकिन नासा की हालिया रिसर्च के मुताबिक, एस्ट्रोनॉट्स यदि मंगल ग्रह पर जाने के बाद अपनी कॉलोनी बनाते हैं, तो वे कुछ खास तरह का खाना भी बना सकेंगे। रिसर्च के मुताबिक, मंगल पर वे सियन बोर्च्ट, मोरक्कन टेगिन, सुशी और सी-फूड चाउडर जैसे फूड्स पका सकते हैं। सीएसमॉनिटर डॉट कॉम के मुताबिक, यह रिसर्च पूरा होने की कगार पर है। नासा के साथ यूनिवर्सिटी ऑफ हवाई और कॉर्नेल यूनिवर्सिटी ने भी रिसर्च में अपना योगदान दिया है।
एजेंसी इनपुट
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।