Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गणित से कतराने वाले बच्चों के पेरेंट्स के लिए है खुशखबरी

    By Rahul SharmaEdited By:
    Updated: Wed, 21 Sep 2016 12:01 PM (IST)

    गणित से कतराने वाले बच्चों के माता-पिता के लिए हमारे पास अच्छी खबर है।

    अक्सर बच्चे गणित से कतराते हैं।इसलिए वे इससे दूर भागने लगते हैं और नतीजन वे गणित में कमजोर हो जाते हैं। इसी वजह से पेरेंट्स काफी परेशान रहते हैं और कभी-कभी बच्चे से सख्ती से पेश भी आने लगते हैं । ऐसे ही गणित से कतराने वाले बच्चों के माता-पिता के लिए हमारे पास अच्छी खबर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शोधकर्ताओं की मानें तो शारीरिक फिटनेस बच्चों को गणित समझने में सहायक होती है। उनके मुताबिक व्यायाम करने वाले बच्चे गणित में बेहतर प्रदर्शन करते हैं। शोध में पाया गया कि 9-10 साल के जो बच्चे शारीरिक रूप से स्वस्थ होते हैं, अपनी उम्र के अन्य बच्चों की तुलना में गणित में उनका प्रदर्शन अच्छा होता है।

    ऐसे बच्चों में 'ग्रे मैटर' पतला हो जाता है। 'ग्रे मैटर' के पतलेपन का सीधा संबंध तर्कशक्ति और सोचने की क्षमता से होता है। उन्होंने कहा कि पहली बार हम यह जानने में सफल हुए हैं कि व्यायाम इस प्रक्रिया में भूमिका निभाता है।

    पढ़ें- ... तो इस उम्र में देना चाहिए बच्चों को स्मार्टफोन

    बच्चों के बारे में कहीं आप भी तो नहीं सोचते ऐसा