थाना प्रभारी पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप
महिला का आरोप है कि थाना प्रभारी ने उसे कमरे के अंदर बुला और कपड़े उतारने के लिए कहा।

जागरण संवाददाता, चाईबासा। मासूम को छुड़ाने की गुहार लगाने थाना पहुंची मां के साथ थाना प्रभारी द्वारा दुष्कर्म का प्रयास का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडि़ता शनिवार को एसपी अनीश गुप्ता के पास शिकायत लेकर उनके कार्यालय पहुंची थी। पीडि़ता ओडिशा के बड़बिल थाना क्षेत्र के दामू हाटिंग की रहने वाली है।
पिछले करीब पांच माह से वह अपने मायके कुमारडुंगी थाना क्षेत्र के छोटा रायकमन गांव के टोला खदानसाई में रह रही है। बताया जा रहा है कि विगत 10 अप्रैल सुबह करीब आठ बजे पीडि़ता का पति सोरतो लागुरी अपने पांच माह के मासूम बेटे शंकर लागुरी को अपने साथ बड़बिल ले जाने पहुंचा। चूंकि सोरतो नशे की हालात में था, इसलिए पत्नी ने बेटे को ले जाने के लिए मना किया फिर भी सोरतो अपने पांच माह के बेटे को अपने साथ लेकर घर से निकल गया। जिसके बाद सरिता इसकी शिकायत करने के लिए कुमारडुंगी थाना पहुंची, जहां थाने में मौजूद कुछ जवानों ने इसकी शिकायत थाना प्रभारी सुनील कुमार कुशवहा के आवास में जाकर करने को कहा।
इस पर महिला थाना परिसर में ही बने थाना प्रभारी के आवास में गई। यहां थाना प्रभारी सुनील कुशवहा ने सारी घटना सुनने के बाद महिला से पैसे की मांग की। महिला ने बताया कि मेरे पास मात्र 20 रुपये हैं। इतने में थाना प्रभारी ने उसे कमरे के अंदर बुला कहा कि तुम्हारे पास सबकुछ है और महिला को कपड़े उतारने के लिए कहा। जिसके बाद महिला खतरा भांपते हुए वहां से भाग निकली। इसके बाद महिला ने घर लौटने के बाद अपनी मां को घटना की आपबीती बताई।
लोक लज्जा के कारण उसकी मां ने भी यह बात किसी को नहीं बताई। इसके कुछ दिन बाद पीडि़ता की मां ने ग्रामीण मुंडा को मामले की जानकारी दी तो मुंडा ने महिला कोषांग एवं एसपी से इसकी शिकायत करने का सुझाव दिया। बाद में महिला को पुलिस के प्रयास से बच्चा सौंप दिया गया था।
थाना प्रभारी ने कहा, आरोप बेबुनियाद
ऐसी कोई बात नहीं हुई है। उक्त महिला का अपने पति से आए दिन झगड़ा होता है। बच्चे को लेकर पति भाग रहा था। इसके बाद बच्चे को पुलिस की मदद से मां को दिलवाया गया है। रही बात अश्लीलता की ऐसी कोई बात ही नहीं है। यह आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद है। किसी के कहने पर महिला हमारे ऊपर बेबुनियाद और मनगढ़ंत आरोप लगा रही है।
-सुशील कुमार कुशवहा, थाना प्रभारी कुमारडुंगी।
यह भी पढ़ेंः नक्सली कुंदन विस चुनाव लड़ने की तैयारी में, तो बेनकाब होंगे सफेदपोश
यह भी पढ़ेंः रामगढ़ में जबरन शादी के बाद दूसरे दिन ही भाग गया दूल्हा

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।