Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साहिबगंज में ट्रेन से कटकर चार मरे

    By Edited By:
    Updated: Wed, 09 Nov 2016 01:00 AM (IST)

    साहिबगंज : साहिबगंज-भागलपुर रेलखंड पर करमटोला रेलवे स्टेशन से सटे रक्सी स्थान के पास मंगलवार को स

    साहिबगंज : साहिबगंज-भागलपुर रेलखंड पर करमटोला रेलवे स्टेशन से सटे रक्सी स्थान के पास मंगलवार को साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी से कट चार लोगों की मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मिर्जाचौकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। हादसे से आक्रोशित लोगों ने लाइन एलायमेंट मशीन को फूंकने की कोशिश की। लगभग छह बजे शाम को लोगों रेल ट्रैक को जाम कर दिया। ग्रामीण स्टेशन निर्माण व मुआवजा की मांग कर रहे थे। मौके पर पहुंचे एसपी पी मुरुगन के आश्वासन पर जाम टूटा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इधर सूचना पर सदर डीएसपी वैद्यनाथ प्रसाद, इंस्पेक्टर सुनील टोपनो, मिर्जाचौकी थाना प्रभारी ब्रह्मादेव चौधरी, मुफस्सिल थाना प्रभारी विनोद तिर्की, आरपीएफ सब इंस्पेक्टर पी दहिया जवानों के साथ घटनास्थल पहुंचे। मालूम हो कि मंगलवार के दिन रक्सी स्थान में आसपास के जिलों से लोग पूजा करने आते हैं। ऐसे में कुछ पैसेंजर ट्रेन वहां लोगों को चढ़ने के लिए खड़ी होती है। दोपहर लगभग तीन बजे 53030 डाउन भागलपुर-अजीमगंज पैसेंजर रक्सी स्थान के पास खड़ी थी। इस पर श्रद्धालु सवार हो रहे थे। इस बीच अप लाइन पर 13235 अप साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी गुजरी। चढ़ने की आपाधापी में एक महिला सहित चार लोग इसकी चपेट में आ गए जिसमें तीन की मौके पर ही मौत हो गई वहीं हादसे के तुरंत बाद एक युवक के रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल को लेकर इलाज के लिए भागलपुर जा रहे थे तभी उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इसके अलावा दुर्घटना में घायल महेश साह, अमजोड़ा, थाना मेहरमा, गोड्डा व पप्पू रविदास, डिहारी, साहिबगंज को इलाज के लिए मिर्जाचौंकी भेजा गया है।

    मृतकों के नाम

    हवा देवी (55) अमजोड़ा, थाना मेहरमा, विश्वरंजन ¨सह (12) नया बजार, रानी दियारा, कहलगांव, भागलपुर, ¨चटू कुमार (26) व छोटू कुमार (21) थाना हबीबपुर, भागलपुर।