Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम रघुवर दास संग दस हजार लोगों ने किया योग

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Wed, 21 Jun 2017 04:32 PM (IST)

    सीएम रघुवर दास के साथ आज राजधानी रांची में दस हजार लोगों ने योग किया।

    Hero Image
    सीएम रघुवर दास संग दस हजार लोगों ने किया योग

    रांची, ब्यूरो। मोरहाबादी मैदान में आज योग दिवस पर मुख्यमंत्री रघुवर दास संग दस हजार लोगों ने योग किया। राज्य के सभी जिलों में योग दिवस पर कार्यक्रम हुए। वहीं, जमशेदपुर में केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत को पादहस्तासन में दिक्कत हुई। हालांकि बाकी आसन आसानी से हुए। उपायुक्त सबसे माहिर निकले। सांसद व मंत्री सरयू ने भी सहज तौर से योग किया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीसरे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लगभग दस हजार लोगों ने बुधवार को मोरहाबादी मैदान में मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ योग कार्यक्रम में भाग लिया।

    मोरहाबादी मैदान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ मंत्री लुईस मरांडी, सीपी सिंह के अलावा मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, गृह सचिव, डीजीपी डीके पाण्डेय सहित कई पदाधिकारियों ने योग किया। केंद्र द्वारा तय प्रोटोकोल के अनुसार 50 मिनट का योगाभ्यास हुआ। 

    इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आज सभी टेंशन में जी रहे हैं। अधिकारी हों या स्कूली बच्चे। योग इससे लड़ने की क्षमता देता है। यह एक दिवस पर नहीं, रोज योग करने की जरूरत है। यह सभी प्रकार की बीमारियों से भी बचाता है।

    देखें तस्वीरें, योग करे निरोग

    सीएम रघुवर दास ने ट्वीट किया है कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मोरहाबादी मैदान में रांची वासियों के साथ योग किया। स्वस्थ जीवन का संदेश दिया। 

    इस कार्यक्रम को लेकर मोरहाबादी मैदान में भव्य तैयारी की गई थी। कार्यक्रम में कई मंत्री व पदाधिकारी भी उपस्थित हुए। कुछ मंत्रियों ने अपने क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में भी भाग लिया।

    सभी जिलों, प्रखंडों व पंचायतों में भी योग संबंधी कार्यक्रम आयोजित किए गए। कला संस्कृति विभाग ने राजधानी रांची के विभिन्न सड़कों पर योग पर नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम आयोजित किए गए। वहीं, सरकारी कार्यालयों व स्कूल-कॉलेजों में भी योग कार्यक्रम संचालित किए गए।

    इधर, स्वास्थ्य विभाग ने मुख्य कार्यक्रम के लिए पतंजलि को 1,000 तथा सत्यानंद योग मिशन व डीएवी स्कूलों को 2,500 लोगों व छात्रों को इस कार्यक्रम में लाने की जिम्मेदारी दी थी। इनके अलावा 600 एनसीसी कैडेट्स, 1,000 स्कूली छात्र-छात्रएं, 1,000 पुलिस कर्मी व सीआरपीएफ के जवान तथा 1,000 सहिया-एएनएम को मुख्य कार्यक्रम में बुलाने का निर्देश दिया था।

    अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस के पूर्व मंगलवार को स्टेट योगा सेंटर में योग पर कार्यशाला भी आयोजित की गई। मुख्य कार्यक्रम में पतंजलि के संजय सिंह, आर्ट ऑफ लिविंग के पीएन सिंह तथा सत्यानंद योग मिशन स्वामी मुक्तरथ केंद्र सरकार द्वारा तैयार प्रोटोकॉल के अनुसार योग का प्रशिक्षण देंगे।

    अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाता है। यह दिन वर्ष का सबसे लंबा दिन होता है और योग भी मनुष्य को दीर्घ जीवन प्रदान करता है। पहली बार यह दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया, जिसकी पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 सितंबर, 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण से की थी।

    जिसके बाद 21 जून को " अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस" घोषित किया गया। 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र में 193 सदस्यों द्वारा 21 जून को " अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस" को मनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली। 

    यह भी पढ़ेंः राष्ट्रपति चुनाव में झारखंड के 20 विधायक बनेंगे प्रस्तावक

    यह भी पढ़ेंः सरकार का फरमान, अब निजी कंपनियां नहीं वसूलेंगी टैक्स