रांची में रेस्टोरेंट के सामने से विवाहिता अगवा, प्राथमिकी दर्ज
विवाहिता की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व कांके के अरसंडे स्थित वृंदावन कॉलोनी निवासी मुकेश द्विवेदी के साथ हुई थी।

जागरण संवाददाता, रांची। कांके रोड में हॉट लिप्स रेस्टोरेंट के सामने से एक विवाहिता अगवा हो गई है। इस मामले में कांके थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपियों में हॉट लिप्स रेस्टोरेंट के मैनेजर व 7-8 सहयोगियों के खिलाफ कांके थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
इस मामले में पीड़िता के परिजन ने गुरुवार को पंचवटी प्लाजा में संवाददाता सम्मेलन कर इस मामले की विस्तृत जानकारी दी है। कांके पुलिस का कहना है कि इस मामले की पूरी संजीदगी के साथ छानबीन की जा रही है। कांके रोड के गांधी नगर स्थित पाम विला अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 304 निवासी विवाहिता की नानी रेखा देवी ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि उनकी नतनी मुस्कान झा उर्फ अनु की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व वर्ष 2016 में कांके के अरसंडे स्थित वृंदावन कॉलोनी निवासी मुकेश द्विवेदी के साथ हुई थी।
अनु ज्यादातर रेखा देवी के मायके पतरातू में ही रहती थी, क्योंकि वहीं उसकी पढ़ाई भी चलती थी। इधर, छह जून 2017 को ही वह अरसंडे स्थित ससुराल आई थी। 16 जून को दिन के करीब पौने तीन बजे रेखा देवी के बेटे गौतम तिवारी को मुस्कान के पति मुकेश ने फोन पर सूचना दी कि मुस्कान अपने सभी सामान व गहने लेकर दो अज्ञात लड़कियों के साथ एक ऑटो से निकल गई है। परिजन जब दूसरे दिन ऑटो चालक से पूछताछ किए तो उसने बताया कि उसने तीनों को हॉट लिप्स रेस्टोरेंट के पास उतारा है।
हॉट लिप्स रेस्टोरेंट के गार्ड से पूछताछ में पता चला कि तीनों लड़कियों में एक पहले से वहां खड़ी मारुति की स्वीफ्ट डिजायर कार से निकल गई, जबकि दो लड़कियां एक मोटरसाइकिल से चली गईं। सीसीटीवी फुटेज में अनु जिस मोटरसाइकिल से गई है, उस मोटरसाइकिल का चालक परिजन के लिए अनजान है। रेस्टोरेंट का मैनेजर सीसीटीवी फुटेज में मोटरसाइकिल सवार युवक से बातचीत करते दिखा है। परिजन को शक है कि अनु किसी चंगुल में फंस गई है और उसकी जान को खतरा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।