पूर्व नक्सली को घर से उठा ले गए वर्दी में आए लोग
आलोक पूर्व में नक्सली संगठन में काम करता था। पकड़े जाने के बाद वह छह-सात वर्ष जेल की सजा भी काट चुका है

झारखंड, ऊंटारी रोड (गढ़वा) [जेएनएन] । जोगा गांव निवासी रामसुंदर राम उर्फ आलोकजी को सोमवार की रात आठ-दस की संख्या में पहुंचे लोगों ने हथियार के बल पर घर से उठा लिया। परिजन बताते हैं कि सफेद वर्दी में पहुंचे लोग हथियारों से लैस थे। उस वक्त आलोक अपने घर पर बच्चे को खेला रहे थे।
परिजनों ने बताया कि आलोक को लेकर वे लोग कोयल नदी पार कर गढ़वा के मझिआंव की ओर ले गए। परिजन बताते हैं कि गढ़वा जिला के आमर गांव में एक बोलेरो, इंडिका कार व दो-तीन मोटरसाइकिल खड़ा कर कोयल नदी पार कर वे लोग उनके घर जोगा पहुंचे थे।
आलोक पूर्व में नक्सली संगठन में काम करता था। पकड़े जाने के बाद वह छह-सात वर्ष जेल की सजा भी काट चुका है। जेल से लौटने के बाद घर पर आकर रह रहा था।
परिजन बताते हैं कि उसे पुलिस विभाग ने दो बार सरेंडर करने का नोटिस भी घर पर भेजा था। पूछे जाने पर ऊंटारी रोड थाना प्रभारी एनके साहु ने बताया कि इस संबंध में हमें या थाना को कोई सूचना नहीं है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।