Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व नक्सली को घर से उठा ले गए वर्दी में आए लोग

    By Preeti jhaEdited By:
    Updated: Wed, 10 May 2017 11:25 AM (IST)

    आलोक पूर्व में नक्सली संगठन में काम करता था। पकड़े जाने के बाद वह छह-सात वर्ष जेल की सजा भी काट चुका है

    Hero Image
    पूर्व नक्सली को घर से उठा ले गए वर्दी में आए लोग

    झारखंड, ऊंटारी रोड (गढ़वा) [जेएनएन] । जोगा गांव निवासी रामसुंदर राम उर्फ आलोकजी को सोमवार की रात आठ-दस की संख्या में पहुंचे लोगों ने हथियार के बल पर घर से उठा लिया। परिजन बताते हैं कि सफेद वर्दी में पहुंचे लोग हथियारों से लैस थे। उस वक्त आलोक अपने घर पर बच्चे को खेला रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिजनों ने बताया कि आलोक को लेकर वे लोग कोयल नदी पार कर गढ़वा के मझिआंव की ओर ले गए। परिजन बताते हैं कि गढ़वा जिला के आमर गांव में एक बोलेरो, इंडिका कार व दो-तीन मोटरसाइकिल खड़ा कर कोयल नदी पार कर वे लोग उनके घर जोगा पहुंचे थे।

    आलोक पूर्व में नक्सली संगठन में काम करता था। पकड़े जाने के बाद वह छह-सात वर्ष जेल की सजा भी काट चुका है। जेल से लौटने के बाद घर पर आकर रह रहा था।

    परिजन बताते हैं कि उसे पुलिस विभाग ने दो बार सरेंडर करने का नोटिस भी घर पर भेजा था। पूछे जाने पर ऊंटारी रोड थाना प्रभारी एनके साहु ने बताया कि इस संबंध में हमें या थाना को कोई सूचना नहीं है।

    यह भी पढ़ेंः कोयला उद्योग में तीन दिवसीय हड़ताल की घोषणा

    यह भी पढ़ेंः डॉक्टरों से मारपीट की तो तीन साल की जेल, 15 दिन में पास होंगे नक्शे