कोयला उद्योग में तीन दिवसीय हड़ताल की घोषणा
प्रबंधन के जवाब से असंतुष्ट श्रमिक संगठनों ने कोयला उद्योग में 19,20, 21 जून तक तीन दिवसीय हड़ताल की घोषणा कर दी।

जासं, धनबाद। साढ़े तीन लाख कोलकर्मियों के वेतन समेत विभिन्न मुद्दे पर गठित ज्वाइंट बाइपरटाइट कमेटी फॉर द कोल इंडस्ट्री (जेबीसीसीआइ) की मंगलवार को नई दिल्ली में तीसरी दो दिवसीय बैठक भी बेनतीजा रही। सात प्रमुख मुद्दों पर प्रबंधन के जवाब से असंतुष्ट पांचों केंद्रीय श्रमिक संगठनों ने बाद में संयुक्त बैठक कर कोयला उद्योग में 19,20, 21 जून तक तीन दिवसीय हड़ताल की घोषणा कर दी। सरकार समर्थित मानी जाने वाली यूनियन भारतीय मजदूर संघ के दिल्ली स्थिति कार्यालय में हुई बैठक में बीएमएस के अलावा इंटक, एचएमएस, सीटू व एटक के प्रतिनिधि मौजूद थे।
झारखंड-बिहार के मुख्य डाकघरों में सेवाकर की गड़बड़ी
इससे पहले सोमवार की बैठक में जेबीसीसीआइ में शामिल चार श्रमिक संगठनों ने कोल इंडिया का अल्टीमेटम दिया था कि वे चौबीस घंटे के अंदर सरकार से बात कर सात प्रमुख मुद्दों पर अपना रुख स्पष्ट करे। तभी आगे वार्ता होगी।
श्रमिक संगठनों द्वारा उठाए गए प्रमुख मुद्दों में कोल माइंस भविष्यनिधि संगठन (सीएमपीएफओ) का ईपीएफ में विलय के प्रस्ताव को खारिज करना, पेंशन में अंशदान, रिटायरमेंट के बाद मेडिकल की बेहतर सुविधा, वेतन व भत्ते में वृद्धि व ठेका मजदूरों का वेतन निर्धारण आदि शामिल हैं। प्रबंधन की ओर से संतोषजनक जबाव नहीं मिलने के कारण प्रबंधन व यूनियन के बीच कई बार नोकझोंक की स्थिति बनी। जेबीसीसीआइ बैठक की अध्यक्षता कर रहे कोल इंडिया के चेयरमैन भïट्टाचार्या कर रहे थे।
नीरज हत्याकांडः अमन बोला, पैसा नहीं मिला तो फिर चलेगी गोली
जेबीसीसीआइ बैठक में ये थे मौजूद :
प्रबंधन की ओर से कोल इंडिया चेयरमैन के अलावा डीपी आर मोहनदास, सीसीएल सह बीसीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह, सीएमपीडीआइ के सीएमडी शेखर शरण, डब्ल्यूसीएल सह ईसीएल के सीएमडी राजीवर रंजन मिश्रा, डीपी ईसीएल केएस पात्रा, डीपी बीसीसीएल बीके पांडा, डीपी सीसीएल आरएस पात्रा, कार्मिक प्रबंधक मनोज कुमार ने भाग लिया। वहीं यूनियनों की ओर से डॉ. बंसत राय, प्रदीप दत्ता, बीके राय, वाईएन सिंह, रमेंद्र कुमार, सीता रमैया, आरसी सिंह, डीडी रामानंदन, वंशगोपाल चौधरी,नाथूलाल पांडेय, राजेंद्र सिन्हा, उमाशंकर सिंह, नरसिंह राव, लखनलाल महतो , बिंदेश्वरी प्रसाद, मानस चटर्जी आदि मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।