सेक्स रैकेट का सरगना रूद्रा गिरफ्तार, वॉट्सएप पर चलाता था धंधा
एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने कहा कि सेक्स रैकेट चलाने वाले ऐसे गिरोह के नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त किया जाएगा।

जागरण संवाददाता, रांची। वॉट्सएप पर सेक्स रैकेट चलाने के मामले में सरगना रूद्रा को रांची पुलिस की टीम ने रविवार को सरायकेला के कपाली से गिरफ्तार कर लिया है। रांची एसएसपी की टीम को सरायकेला पुलिस ने रूद्रा को पकड़ने में मदद की।
एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने कहा कि सेक्स रैकेट चलाने वाले ऐसे गिरोह के नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त किया जाएगा। रूद्रा के सहयोगियों की तलाश चल रही है। बहुत जल्द ही सभी सलाखों तक पहुंचाए जाएंगे। राजधानी में धड़ल्ले से वॉट्सएप पर ग्राहकों को खोजने से लेकर उन्हें लड़कियां सप्लाई करने वाला यह सरगना रांची पुलिस के लिए वांछित था। खेलगांव व लोअर बाजार थाने में दर्ज सेक्स रैकेट के मामले में उसकी तलाश चल रही थी।उस पर वॉट्सएप पर ग्राहकों से संपर्क करने, वाट्सएप पर ही लड़कियों के फोटो को वायरल कर उनकी बोली लगाने और पेटीएम तथा कैशलेस भुगतान का भी आरोप है।
पिछले दिनों डीएसपी सदर ने खेलगांव के एक फ्लैट से लड़कियों के साथ रूद्रा के एक एजेंट को भी पकड़ा था, जिसमें रूद्रा के अलावा उसके एक अन्य साथी राजन का भी नाम सामने आया था। पुलिस दोनों की तलाश कर ही रही थी कि रूद्रा पुलिस के हाथ लग गया। अब उसके दूसरे साथी की खोज जारी है। अब राजन की खोज जारी है।
होटल में भी होती रही छानबी
इधर, वाट्सएप पर सक्रिय दूसरे गैंग की तलाश में रविवार को डीएसपी सिटी ने शहर के एक प्रतिष्ठित होटल में छानबीन की। एसएसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई शुरू हुई है। पड़ताल के सिलसिले में ही रविवार को डीएसपी सिटी शंभू कुमार सिंह उक्त होटल में पहुंचे और वहां की व्यवस्था को खंगाला। डीएसपी ने होटल के रजिस्टर से लेकर पिछले कुछ दिनों में ठहरे हुए यात्रियों के फोटोग्राफ्स का भी मिलान किया, ताकि वे सेक्स रैकेट की महिला सरगना तक पहुंच सकें। समाचार लिखे जाने तक पुलिस को होटल से कोई उपलब्धि हाथ नहीं लगी थी। पुलिस कुछ नंबरों का सीडीआर भी निकाल रही है, ताकि सरगना तक पहुंच सके। पुलिस को इस गिरोह से संबंधित कई महत्वपूर्ण इनपुट भी हाथ लगे हैं, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
गौरतलब है कि वॉट्सएप पर सेक्स रैकेट चलाने के मामले में एसएसपी को कुछ जानकारी मिली हैं। इसके आधार पर उन्होंने जांच शुरू करवाया है। आए दिन वाट्सएप पर जिस्मफरोशी के धंधे का खुलासा हो रहा है। वॉट्सएप पर सौदा, पेटीएम पर कैशलेस भुगतान व शहर के होटलों से महानगरों की लड़कियों की बुकिंग की सूचनाएं पुलिस को लगातार मिल रही हैं। इसमें अब तक दर्जनभर से अधिक पकड़कर जेल भेजे जा चुके हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।