Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब एक से अधिक कार रखी तो देना होगा ज्यादा टैक्स

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Thu, 04 May 2017 04:33 PM (IST)

    बुधवार को वाणिज्यकर विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास ने विभाग के इस प्रस्ताव को सहमति प्रदान की।

    Hero Image
    अब एक से अधिक कार रखी तो देना होगा ज्यादा टैक्स

    रांची, राज्य ब्यूरो। कारों के शौकीनों के लिए यह खराब खबर है। अब एक से अधिक कार रखने वालों को ज्यादा टैक्स के दायरे में लाया जा रहा है। इतना ही नहीं लग्जरी कार खरीदने पर भी अब सामान्य से अधिक टैक्स अदा करना होगा। बुधवार को वाणिज्यकर विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास ने विभाग के इस प्रस्ताव को सहमति प्रदान की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि दूसरी या इसके बाद की कार खरीदने पर कार मालिकों से रजिस्ट्रेशन के दौरान ज्यादा शुल्क लिया जाएगा। हालांकि, यह बढ़ोतरी कितनी होगी इस पर विभाग कसरत करेगा। राज्य सरकार ने राज्य में दो करोड़ तक सालाना कारोबार करने वाले व्यवसायियों को अब पूरी तरह से आडिट से मुक्त कर दिया गया है।

    वैट के तहत निबंधित वैसे व्यवसायी जिनका सालाना कारोबार दो करोड़ के दायरे में आता है उन्हें पूर्व में ही विभाग की आडिट या जांच प्रक्रिया से मुक्त कर दिया गया था। हालांकि इसके साथ ही एक पेंच था कि विभागीय अधिकारी इस दायरे में निबंधित तीन फीसद कारोबारियों का औचक निरीक्षण कर सकते थे। मुख्यमंत्री ने इसे भी समाप्त करने का निर्देश दिया। स्पष्ट है कि अब दो करोड़ सालाना का कारोबार करने वाले किसी भी अधिकारी को वाणिज्यकर विभाग की आडिट प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ेगा।

    समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने जुलाई से प्रभावी होने वाली नई कर व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि वाणिज्यकर विभाग के अधिकारी छोटी-छोटी टीम बनाकर कारोबारियों को प्रशिक्षण दें। सीएम का विशेष जोर अपेक्षाकृत छोटे कारोबारियों के प्रशिक्षण पर रहा। बैठक में मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित खरे, वाणिज्यकर विभाग के प्रधान सचिव के के खंडेलवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

    यह भी पढ़ें: 57 करोड़ की ठगी मामले में चिटफंड संचालक गिरफ्तार

    यह भी पढ़ें:90 हजार बैंक खाते ब्लॉक, राशि जमा होगी, लेकिन निकासी नहीं