Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    57 करोड़ की ठगी मामले में चिटफंड संचालक गिरफ्तार

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Thu, 04 May 2017 12:11 PM (IST)

    सीजेएम कोर्ट ने स्वयं भूमि कंपनी के संचालक समेत छह लोगों के खिलाफ जारी किया था गैर जमानती वारंट

    Hero Image
    57 करोड़ की ठगी मामले में चिटफंड संचालक गिरफ्तार

    हजारीबाग, संवाद सहयोगी। बड़ा बाजार पुलिस ने हजारीबाग, कोडरमा, धनबाद व बोकारो से 57.56 करोड़ की ठगी करने वाली चिटफंड कंपनी 'स्वयं भूमि रियल स्टेट इंडिया लिमिटेड' के सह संचालक शिव चंद जायसवाल को कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया है। कंपनी के संचालक रमेश सबोधी, सह संचालक आशित घोष, आलोक कुमार भट्टाचार्य (पिता सत्यरंजन भट्टाचार्य), सुकांतो सरकार, गोपाल मालाकार, सुब्रतो मालाकार तथा शिवचंद जायसवाल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद यह कार्रवाई हुई। चार ठग अब भी फरार हैं। वहीं एक आरोपी को कोलकाता पुलिस एक अन्य ठगी के मामले में पूर्व में ही गिरफ्तार कर चुकी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय सुभाष मार्ग धोबी गली में कंपनी का क्षेत्रीय कार्यालय संचालित होता था। थाना प्रभारी नथुनी प्रसाद की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार अकेले हजारीबाग में कंपनी ने 543 एजेंटों के माध्यम से 57.56 करोड़ रुपये की ठगी की है। वर्ष-2013-14 तक यह कंपनी संचालित थी। इसी बीच एक रात अचानक सारे सामान लेकर चंपत हो गई। इसके बाद कंपनी के एंजेटों ने ही संचालक पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। गिरफ्तार सह संचालक को जेपी कारा भेज दिया गया है। बताया जाता कि बंगाल में भी कंपनी ने 300 करोड़ रुपये रियल स्टेट कारोबार के नाम पर लोगों से ठग लिए हैं।

    यह भी पढ़ें: मीनू महतो की मेहनत ने बदल दी गांव की तस्वीर

    यह भी पढ़ें: शिक्षिका ने सीयूजे के कुलपति पर लगाया यौन शोषण का आरोप