Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुख्यात नक्सली सुधाकर का भाई व सहयोगी दो दिनों के रिमांड पर

    By Preeti jhaEdited By:
    Updated: Sat, 09 Sep 2017 11:39 AM (IST)

    एक करोड़ के इनामी कुख्यात नक्सली सुधाकरण के भाई बी. नारायण व सहयोगी सत्यनारायण रेड्डी को चुटिया पुलिस ने दो दिनों के रिमांड पर लिया है।

    कुख्यात नक्सली सुधाकर का भाई व सहयोगी दो दिनों के रिमांड पर

    रांची, [जागरण संवाददाता] । एक करोड़ के इनामी कुख्यात नक्सली सुधाकरण के भाई बी. नारायण व सहयोगी सत्यनारायण रेड्डी को चुटिया पुलिस ने दो दिनों के रिमांड पर लिया है।

    दोनों गत 30 अगस्त को स्टेशन रोड स्थित पटेल चौक के पास से लेवी के 25 लाख रुपये नकद, आधा किलोग्राम सोना, नक्सली साहित्य के साथ पकड़े गए थे।

    रिमांड के दौरान दोनों ही आरोपियों से पुलिस की टीम उनके सहयोगी व संपत्ति का ब्योरा खंगाल रही है। लेवी के रुपयों को सुधाकर ने कहां-कहां निवेश किया है, इसकी जानकारी ली जा रही है, ताकि उक्त संपत्ति की कुर्की-जब्ती की जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ेंः जहर ऐसा कि छलनी हो गया दिल

     

    comedy show banner
    comedy show banner