Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चारा घोटाला में लालू ने कोर्ट में लगाई हाजिरी, गवाह नहीं किए पेश

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Thu, 24 Aug 2017 04:56 PM (IST)

    लालू प्रसाद यादव ने चारा घोटाले में रांची में सीबीआइ के विशेष कोर्ट में हाजिरी लगाई। ...और पढ़ें

    Hero Image
    चारा घोटाला में लालू ने कोर्ट में लगाई हाजिरी, गवाह नहीं किए पेश

    जागरण संवाददाता, रांची। चारा घोटाले के चार मामलों में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने आज रांची में सीबीआइ के विशेष कोर्ट में हाजिरी लगाई।

    लालू की ओर से देवघर कोषागार से अवैध निकासी से संबंधित मामले में सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत में गवाह पेश किया जाना था, लेकिन गवाह पेश नहीं किया जा सका।

    लालू के अधिवक्ता प्रभात कुमार ने बताया कि बुधवार को आरपी नोटियाल की गवाही होनी थी, लेकिन उन्हें 17 अगस्त की शाम को समन मिला है। इस कारण वे आज उपस्थित नहीं हो पाए हैं। उन्हें 30 अगस्त का टिकट मिला है। इस दिन वे रांची आएंगे और 31 अगस्त को उनकी गवाही न्यायालय में दर्ज की जाएगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी मामले में सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश एसएस प्रसाद की अदालत में भी लालू प्रसाद की ओर से किसी गवाह को पेश नहीं किया जा सका। लालू प्रसाद देवघर, दुमका, डोरंडा व चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी से संबंधित मामले में उपस्थित हुए थे।⁠⁠⁠⁠

    चारा घोटाले की सुनवाई रांची में सीबीआइ की विशेष अदालत में तीन दिनों तक होगी। देवघर कोषागार से अवैध निकासी से संबंधित चारा घोटाले की सुनवाई 26 अगस्त तक निर्धारित है।

    राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि ताबड़तोड़ हो रही रेल दुर्घटनाएं तथा भारतीय रेल की दुर्गति के लिए रेल मंत्री जिम्मेदार हैं। ऐसे में वे सिर्फ इस्तीफे की पेशकश न करें, बल्कि तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दें।

    चारा घोटाले के मामले में गुरुवार से सीबीआई कोर्ट में होने वाली गवाही के सिलसिले में बुधवार की शाम रांची पहुंचे लालू स्टेट गेस्ट हाउस में मीडिया से मुखातिब थे। मीडिया से क्षणिक मुलाकात में उन्होंने दो टूक कहा कि रेलवे के हर सेक्टर में निजीकरण ने भारतीय रेल को हाशिये पर ला दिया है। यात्रियों को चौतरफा मार झेलनी पड़ रही है, सुविधाएं घट रही हैं।

    इधर, लालू के आगमन पर एयरपोर्ट से लेकर गेस्ट हाउस तक कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा रहा। देर शाम तक वे कार्यकर्ताओं से मिलते रहे। इस बीच, उन्होंने अपने अधिवक्ता के साथ गवाही के संबंध में चर्चा भी की। प्रदेश राजद प्रवक्ता डा. मनोज कुमार, राम कुमार यादव, विजय यादव आदि मौजूद थे। 

    यह भी पढ़ेंः पेशकश न करें, इस्तीफा दें रेल मंत्री: लालू प्रसाद यादव

    यह भी पढ़ेंः चोटी कटवा से अब आप ही बचाएं भगवान