चोटी कटवा से अब आप ही बचाएं भगवान
चोटी कटवा से मुक्ति दिलाने के लिए रामगढ़ के गोला में ग्रामीणों ने कलशयात्रा निकाली। ...और पढ़ें

रामगढ़, जेएनएन। चोटी काटे जाने की घटनाओं के बीच ग्रामीण जहां डरे हुए हैं, वहीं अफवाह और अंधविश्वास भी चरम पर है। गांवों में चोटिकटवा को लेकर तरह तरह की कहानियां और मनगढंत बातें भी सुनने को मिल रही हैं।
बचाव के लिए भी ज्यादा से ज्यादा ताकतवर तरीके आजमाने पर जोर है। बालों में नीम की पत्तियां बांधने से लेकर डर के मारे रातभर पहरेदारी करने का भी दौर जारी है।
इस बीच, रामगढ़ के गोला में ग्रामीणों ने चोटी कटवा से मुक्ति दिलाने के लिए भगवान से प्रार्थना शुरू कर दी है। बुधवार को यहां लोगों ने इसके लिए कलशयात्रा निकाली।
गौरतलब है कि देश के अन्य प्रांतों की तरह झारखंड में भी चोटी कटने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।