Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड में सबका स्वास्थ्य बीमा कराएगी सरकार

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Mon, 11 Sep 2017 11:35 AM (IST)

    झारखंड सरकार प्रदेश के हर व्यक्तितक को स्वास्थ्य बीमा का लाभ देगी।

    झारखंड में सबका स्वास्थ्य बीमा कराएगी सरकार

    राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड के स्थापना दिवस (15 नवंबर) पर सरकार झारखंड के अंतिम व्यक्तितक को स्वास्थ्य बीमा (दो लाख) का लाभ देगी। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के दायरे में आने वाली राज्य की 80 फीसद आबादी को यह सुविधा निश्शुल्क मिलेगी, शेष 20 फीसद आबादी को बतौर प्रीमियम 500 रुपये देना होगा। सरकार के 1000 दिनों की उपलब्धियां गिनाते हुए स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने यह जानकारी रविवार को मीडिया को दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को 30 हजार रुपये का अतिरिक्तलाभ मिलेगा। दुर्घटना से मृत्यु अथवा पूर्ण दिव्यांगता की स्थिति में दो लाख, जबकि आंशिक दिव्यांगता पर एक लाख रुपये दिए जाएंगे।स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 108 एंबुलेंस सेवा के तहत राज्य में शीघ्र ही प्रति एक लाख की आबादी पर एक एंबुलेंस की व्यवस्था बहाल होगी।

    उन्होंने दावा किया सरकार बेहतर स्वास्थ्य सुविधा बहाल करने की दिशा में गंभीर है। पलामू, हजारीबाग और दुमका में 100-100 सीटों के साथ वित्तीय वर्ष 2018-19 से एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू होगी। रांची में 100 शय्या के कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र की स्थापना की तैयारी चल रही है। पांच उपक्रमों के माध्यम से 48 तरह की जीवन रक्षक दवाएं सरकारी अस्पतालों को मुहैया कराए जाने पर सहमति बन गई है। 

    यह भी पढ़ेंः जनता के सामने परफॉर्मेंस रिपोर्ट पेश करेगी झारखंड सरकार

    यह भी पढ़ेंः हमने बदली झारखंड की छवि, पहले हुआ सिर्फ शोषणः रघुवर दास


     

    comedy show banner
    comedy show banner