नितिन गडकरी ने 5500 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास
सीएम ने कहा कि आइए हम नए झारखंड की रचना करें जिसमें कोई बेघर न रहे बेरोजगार न रहे।
रांची, जेएनएन। झारखंड सरकार के 1000 दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी रांची पहुंचे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत सरकार के सभी मंत्री मौजूद हैं।
इस मौके पर नितिन गडकरी ने झारखंड सरकार के 1000 दिन की उपलब्धियों पर पुस्तिका का विमोचन किया।इस दौरान 5500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। नितिन गडकरी ने कहा कि रघुवर सरकार के 1000 दिन पूरे होने के मौके पर 1000 किमी रोड की सौगात दे रहा हूं, 5 साल पूरे करेंगे तब 1 लाख करोड़ की योजना मिलेगी।
इस दौरान सीएम ने कहा कि अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उनके मुताबिक, मेरी सरकार पर एक भी दाग नहीं है, निचले स्तर पर जो भ्रष्टाचार है ,जनसहयोग से हमें उसे समाप्त करना है।
जिस किताब का विमोचन गडकरी ने किया है, उसमें सरकार के कामकाज और उपलब्धियों को बढ़ा चढ़ा कर पेश नहीं किया गया है।
हमने 1000 दिन में हमने झारखंड को सुधारने की कोशिश की और सुधार हुआ भी है। 1000 दिन पूरे होने पर आप सभी को बधाई। पीएम नरेंद्र मोदी ने न्यू इंडिया बनाने का आह्वान किया, आइए हम नए झारखंड की रचना करें जिसमें कोई बेघर न रहे बेरोजगार न रहे।
पुस्तिका में सरकार के सभी महकमों द्वारा पिछले 1000 दिनों में किए गए कार्यो का लेखाजोखा दर्ज किया गया है।
विधानसभा मैदान में आयोजित होने वाले भव्य समारोह में मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, सीपी सिंह, सरयू राय, चंद्रप्रकाश चौधरी, लुइस मरांडी, रामचंद्र चंद्रवंशी, राज पलिवार, नीरा यादव, अमर कुमार बाउरी, रणधीर सिंह सहित राज्य के सभी सांसद और विधायक भी उपस्थित हैं।
देखें तस्वीरेंः रघुवर सरकार के 1000 दिन
यह भी पढ़ेंः हमने बदली झारखंड की छवि, पहले हुआ सिर्फ शोषणः रघुवर दास
यह भी पढ़ेंः 2018 से नए मेडिकल कॉलेजों, 2019 से एम्स में शुरू होगी पढ़ाई
राज्य की सवा 3 करोड़ जनता की ओर से झारखण्ड की महान धरती पर केंद्रीय मंत्री श्री @nitin_gadkari का हार्दिक स्वागत #रघुवर_सरकार_के_1000_दिन pic.twitter.com/gVFJpY77vt
— Raghubar Das (@dasraghubar) September 11, 2017
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।