Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइएएस वंदना को सरकार ने दी चेतावनी, आवेदन नामंजूर

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Wed, 12 Jul 2017 12:37 PM (IST)

    वंदना दादेल को निर्देश दिया गया है कि वे तत्काल हजारीबाग के प्रमंडलीय आयुक्त के पद पर योगदान दें। ...और पढ़ें

    Hero Image
    आइएएस वंदना को सरकार ने दी चेतावनी, आवेदन नामंजूर

    राज्य ब्यूरो, रांची। राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा की 1996 बैच की अधिकारी वंदना दादेल को निर्देश दिया है कि वे तत्काल हजारीबाग के प्रमंडलीय आयुक्त के पद पर योगदान दें। उनका शिशु देखभाल अवकाश राज्य सरकार ने अस्वीकृत कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्मिक विभाग द्वारा जारी की गई नोटिस में उल्लेख है कि योगदान देने के लिए उन्हें अंतिम मौका दिया जा रहा है। इसके बाद उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की जा सकती है। वंदना दादेल को प्रमंडलीय आयुक्त, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल, हजारीबाग पद पर 13 जून को स्थानांतरित किया गया था। अधिसूचना जारी होने के 28 दिन के बाद भी उन्होंने पदभार ग्रहण नहीं किया है।

    स्थानांतरण रद करने का आवेदन नामंजूर:

    हजारीबाग आयुक्त के पद पर स्थानांतरण के बाद वंदना दादेल ने 15 जून को का दिनांक 13.06.2017 को ट्रांसफर रद करने का आवेदन दिया। राज्य सरकार ने आवेदन की समीक्षा करने के बाद 24 जून को इसे नामंजूर कर दिया।

    यह भी पढ़ेंः झारखंड सरकार के खिलाफ आइएएस वंदना ने खोला मोर्चा

    यह भी पढ़ेंः ओरमांझी में नक्सलियों का उत्पात, चार वाहन फूंके; कर्मियों को पीटा