Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम रघुवर बोले, गुरुजी के पुत्र को गरीबों का दर्द समझ में नहीं आता

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Mon, 03 Apr 2017 03:04 PM (IST)

    सीएम रघुवर दास ने सोमवार को गोपीकांदर में बूथ सम्मेलन में झामुमो पर जमकर निशाना साधा।

    सीएम रघुवर बोले, गुरुजी के पुत्र को गरीबों का दर्द समझ में नहीं आता

    दुमका, जेएनएन। मुख्‍यमंत्री रघुवर दास ने गोपीकांदर में सोमवार को  भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि  देश में परिवर्तन की लहर है। झामुमो ने महिला शक्ति का अपमान किया है। शिबू सोरेन (गुरुजी) के पुत्र हेमंत सोरेन को गरीबों का दर्द समझ में नहीं आता। यहां से तीन मुख्‍यमंत्री बने पर संताल परगना का विकास नहीं हो सका। सरकार की मंशा है कि इस प्रमंडल को सबसे विकसित प्रमंडल बनाएं। बिचौलिया, ठेकेदार, बेईमान अफसर और नेता जेल भेजे जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन साल का समय दीजिए, विकास करके दिखाएंगे, चुनाव के बाद फिर यहां आएंगे। स्किल्ड बनाकर ख़त्म करेंगे बेरोजगारी, गरीबी को ख़त्म करना प्राथमिकता है। यह चुनाव पिछड़ापन बनाम विकास है। हेमलाल मुर्म को जिताने की अपील करते हुए कहा कि बूथ कार्यकर्ता पूरी निष्ठा से काम करें और वोट के खरीदारों को करारा जवाब दें। कोई फांकी न मारें, एक एक घर में जाएं और मतदान के लिए अपील करें। लालच देकर वोट कराने वालों की सूचना दें। साइमन आदिवासी वोटरों को धमका रहे है। चुनाव के बाद ऐसे नेताओं से निपटा जाएगा।

    संताल परगना में  झारखंड मुक्ति मोर्चा बीमारी की जड़ : सीएम

    पाकुड़ : अमड़ापाड़ा में सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं  को संबोधित करते हुए मुख्‍यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि लिट्टीपाड़ा क्षेत्र को हमने गोद लिया है, हमें यह राजनीतिक परीक्षा में पास करनी है।  देश में जो परिवर्तन की लहर चल रही है कार्यकर्ता उसमें सहभागी बनें। संताल की कोख से तीन मुख्‍यमंत्री हुए, ये  जितने बार संताल नहीं आए उससे अधिक बार मैं यहां आया।

    संताल परगना में  झारखंड मुक्ति मोर्चा बीमारी की जड़  है। यहां जितनी योजनाओं में गड़बड़ी हुई है, सबकी जांच कराई जाएगी। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि झामुमो के दलाल व बिचौलिए रात में निकलते हैं लोगों को भरमाते हैं।⁠⁠⁠⁠

    यह भी पढ़ेंः झारखंड में भाजपा सरकार बनवाने में रावत की रही अहम भूमिका  

    झारखंड की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें